कोरोना की जांच के लिए कस्बे में लगाया गया कैंप, लिए सेंपल

कोरोना की जांच के लिए कस्बे में लगाया गया कैंप, लिए सेंपल


कस्बा एका में कोरोना के कई मामले आने के बाद स्वास्थय विभाग सजग हो गया है। विभाग द्वारा कस्बा एका में कैंप लगाकर व्यापारियों एवं अन्य लोगों का चेकअप किया गया। रविवार को 75 लोगों ने जांच कराई। वहीं मामला संदिग्ध होने पर सेंपल भी लिए गए। सीएचसी प्रभारी डा. मनोज कटारा ने कहा सोमवार को भी कस्बे में कैंप लगाया जाएगा। 


रिपोर्ट कैलाश राजपूत