खेत में गई गर्भवती महिला को जहरीले सर्प ने काटा महिला हुई बेहोश

खेत में गई गर्भवती महिला को जहरीले सर्प ने काटा महिला हुई बेहोश


 बलरामपुर से कुलेश्वर कुसवाहा की रिपोर्ट


दरअसल पूरा मामला बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डारीडीह का पूरा मामला बताया जा रहा है।


जहां एक गर्भवती महिला खेत में घास काटने के लिए गई थी घास काटने के दौरान जहरीले सर्प ने उसे काट लिया और महिला बेहोश हो गई। 


गर्भवती महिला का नाम रामधनी खेरवार वह पति का नाम सुरेश खैरवार बताया जा रहा है जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है परिजनों ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी 108 एंबुलेंस के द्वारा वाड्रफनगर सिविल हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां महिला का उपचार किया जा रहा है।