जिला कलेक्टर ने खैरवानी छिंदवाड़ा सीमा पहुंचकर तथा नगरीय क्षेत्र के कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण,

जिला कलेक्टर ने खैरवानी छिंदवाड़ा सीमा पहुंचकर तथा नगरीय क्षेत्र के कंटेन्मेंट जोन का किया निरीक्षण,



बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


नगरीय निकाय में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों को लेकर कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाएं देखकर एवं लॉकडाउन के दौरान सीमावर्ती चेकपोस्ट पर जिला कलेक्टर राकेश सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर ने शोभापुर में बने कंटेनमेंट जोन एवं पाथाखेडा में बने कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान जिला कलेक्टर ने पाथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक 14, वार्ड क्रमांक 18 शोभापुर के कंटेनमेंट एरिया का निरीक्षण किया और कहा कि वायरस वातावरण में है, जिसका किसी पर भी इसका असर हो सकता हैं, इसलिए सावधानियां जरूरी हैं। जिला कलेक्टर ने नगर पालिका सीएमओ को निर्देशित किया कि अपने कर्मचारियों को हाथ के दस्ताने, सेनीट्राइजर, मास्क उपलब्ध कराने की बात कही और इस बात का ध्यान रखने का कहा कि अगर हम और हमारे कर्मचारी एक स्थान पर मौजूद हैं तो कम से कम सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करें। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कंटेन्मेंट एरिया को बढ़ाने के निर्देश दिए ताकि किसी भी तरीके से कोई भी व्यक्ति संक्रमण के एरिया में संक्रमित ना हो। इस दौरान वार्ड 18 में पाये गये कोरोना संक्रमित युवक के कांट्रेक्ट हिस्ट्री के बारे में तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया। जिस पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार और सीएमओ को निर्देशित किया कि सतत् इस मामले में निगरानी रखते हुए सावधानी से रोकथाम के उपाय करें। साथ ही इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि अपने आप को भी बचाना है ताकि हम कोरोना संक्रमण से बचें रहे। जिसके बाद जिला कलेक्टर ने सीमावर्ती चेकपोस्ट खैरवानी का निरीक्षण किया। जहां पर जिला कलेक्टर ने जिले की सीमावर्ती चेकपोस्ट का निरीक्षण कर तैनात टीम को बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी दर्ज करने एवं उन्हें नियमानुसार क्वारेंटाइन करवाने के निर्देश दिये।