जेल से पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ आरोपी छुट्टी के दिन न्यायालय से मिली अनुमति
खिरकिया। विगत एक माह जेल मे बलात्कार के जुर्म में बंद विचाराधीन आरोपी जाकीर के पिता जहीर का इंतकाल होने पर आरोपी जिला जेल हरदा से अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। आरोपी के अधिवक्ता प्रकाश टाक ने बताया कि 4 अगस्त को भुजरिया का स्थानीय अवकाश होने पर छुट्टी के दिन इस बारे में हरदा अपर सत्र न्यायालय मे, आन लाईन आवेदन किया जिस पर विसेष स्त्र न्यायाधीश एस के जोशी ने आरोपी को पिता के अंतिम संस्कार में बोरीसराय, तहसील नया हरसुद ( छनेरा ) जाने के निर्देश जेल को दिये जिससे आरोपी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हो सका।
हरदा से भगवानदास सेन की रिपोर्ट