जहरीली शराब पीने से और 13 की मौत , 3 दिन में 62 लोगों की गई जान 

जहरीली शराब पीने से और 13 की मौत , 3 दिन में 62 लोगों की गई जान 


पंजाब में जहरीली शराब पीने से शनिवार को फिर 13 लोगों की मौत हो गई । इनमें से 12 ने तरनतारन में और 1 ने अमृतसर में दम तोड़ा है । इन सभी को मिलाकर पिछले तीन दिन में जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों की संख्या 62 हो गई है । तरनतारन जिले में 42 , अमृतसर में 12 और गुरदासपुर जिले के बटाला में 8 लोगों की मौत हो चुकी है । लोगों की जान लेने वाली शराब जिले के गांव पंडोरी गोला में तैयार की गई थी ।