ड्रोन सर्वे के माध्यम से गांवों की आबादी क्षेत्र संपत्ति एवं परिसंपत्ति रिकॉर्ड का अध्ययन किया जा सकेगा /एसडीएम
खिरकिया मध्यप्रदेश में सर्वप्रथम कृषि मंत्री कमल पटेल के ग्रह क्षेत्र से इस योजना का की शुरुआत की जा रही है जिसमें विकासखंड के ग्राम बोंडगांव बामनगांव बड़नगर इन 3 गांव मैं बुधवार गुरुवार शुक्रवार को आवादी का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कर ग्राम मानचित्र तैयार किए जाएंगे इन गांवों का निरीक्षण कर एसडीएम श्यामेंद्र जयसवाल ने बताया कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम द्वारा इन गांव में आबादी क्षेत्र का ड्रोन तकनीकी के माध्यम से सर्वे किया जाएगा आगामी 21 22 एवं 23 में होने वाले इस सर्वे मैं गांव के समस्त मकान मालिकों के स्वामित्व में गांव के समस्त मकान मालिकों के स्वामित्व रिकॉर्ड तैयार किए जाएंगे इस सर्वे के माध्यम से गांवों की आबादी क्षेत्र संपत्ति एवं परिसंपत्ति रिकॉर्ड का अध्ययन किया जा सकेगा संपत्ति मालिकों को संपत्ति कार्ड जारी जारी किए जाएंगे इससे आबादी क्षेत्र में संपत्ति संबंधी विवाद में कमी आएगी तथा ग्राम पंचायत विकास योजना बेहतर तरीके से तैयार करने में मदद मिलेगी इस सर्वे एवं रिकॉर्ड तैयार करने के साथ-साथ सामुदायिक परिसंपत्तियों जैसे की ग्रामीण सड़क तलाब नहर खुली जगह तथा पार्क स्कूल आंगनवाड़ी केंद्र का भी सर्वे किया जा कर नक्शे तैयार होंगे
कंटेनमेंट एरिया ग्राम नीमसराय, लोनी, का एसडीएम ,तहसीलदार ने किया निरीक्षण ग्रामीणों को कोराेना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी।
फोटो
खिरकिया कंटेनमेंट एरिया ग्राम नीम सराय ग्राम लोनी का एसडीएम श्यामेंद्र जयसवाल व तहसीलदार अलका एक्का एवं ग्राम पटवारी ने मंगलवार को निरीक्षण कर लोगों से चर्चा की। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की परेशानियों को जाना। एसडीएम श्री जायसवाल ने कहा कि पेशेंट तो भर्ती हो जाता है परंतु पेशेंट के परिजनों को ध्यान रखना है कि वे खुद भी स्वयं को करोरनटाइन हो जाएं जिससे इस कोरोना महामारी से बच सकें राखी और भुजरिया पर्व के मद्देनजर प्रशासनिक अमले ने दोनों गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोराेना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी।
हरदा से भगवान दास सेन की रिपोर्ट