12 वर्षीय बालक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से हुआ संक्रमित।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल 


सारनी नगरीय निकाय में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे की नगरीय निकाय में कुल संक्रमण के मामले 36 से बढ़कर 37 हो चुके हैं। रविवार की रात्रि लगभग 9-10 बजे पाथाखेडा के प्रेमनगर में निवासरत 44 वर्षीय पिता 18 वर्षीय पुत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई थीं। जिसके बाद मंगलवार को नगरीय निकाय के ही वार्ड नंबर 35 में पूर्व में संक्रमित हुए व्यक्ति के 12 वर्षीय भतीजे के संपर्क में आने से कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई। इसके अलावा जिले में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 271 की संख्या पर हैं, जिसमें से 200 मरीज ठीक हो चुके हैं, अभी फिलहाल जिले में 68 सक्रिय मामले हैं।