होशंगाबाद- जनकपुर निवासी दलित दंपत्ति पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की घटना को लेकर युवा कांग्रेस जिलाअध्यक्ष फैज़ान उल हक के नेतृत्व में सीएम शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया गया, जिलाध्यक्ष फैज़ान उल हक ने कहा यदि पीड़ित परिवार का कोई राजकीय विवाद है तो उसे कानूनन हल किया सकता था इतनी बेरहमी से पिटाई निंदनीय है, NSUI प्रदेश सचिव ग़ुलाम मुस्तफ़ा ने कहा राजकुमार अहिरवार और उसकी पत्नी ने कीटनाशक पी लिया इसके बाद भी पुलिस उन पर लात घुसे बरसाते रहे म.प्र. में दलित व शोषित समाज का शोषण चरम पर है
पुतला दहन में जिलाध्यक्ष फैज़ान उल हक , राजेन्द्र दोहरे , हेमंत चौधरी , प्रदेश सचिव ग़ुलाम मुस्तफ़ा , संदीप पाठक , रिज़वान खान , कपिल यादव , मोहम्मद आमिर , मोहन वैद , समर्थ चौरसिया , अजय यादव , नीरज सैनी , चंदन , फैसल , सिद्धार्थ , विबेक दुबे , समीर खान , ताजवर , आयुष्मान , वक़ार , परवेज़ आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ थे। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
युवा कांग्रेस ने फूंका सीएम का पुतला, गुना जिले के कैंट थाना अंतर्गत