वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बना एक मात्र जरिया 


सतना ।इस लॉकडाउन यूट्यूब चैनल केमल प्रेजेंट्स द्वारा निर्देशक कमल मिश्र एवं सह निर्देशक नूर सिद्दीकी के निर्देशन में शार्ट फ़िल्म दा लॉकडॉउन 20 जुलाई को प्रदर्शित की जाएगी। इस फिल्म के निर्माता गोपाल कुमार शाह जी हैं, जो कि बिहार मधुबनी से हैं।  फ़िल्म निर्देशक कमल मिश्र जी प्रयागराज उत्तर - प्रदेश के रहने वाले हैं, जो कि मुंबई बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हैं, उनके निर्देशन में सभी कलाकारों ने  अपने अपने मोबाइल से लॉक डाउन का पालन करते हुए सारे शूट खुद किए हैं फ़िल्म के सभी शॉट शुरुआती लॉकडॉउन में ही ले लिए गए थे लेकिन कुछ संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण फ़िल्म दर्शकों के बीच नही आ सकी । फिल्म के सभी कलाकारों ने  भिन्न भिन्न जगहों में रहकर इस फ़िल्म को पूरा सहयोग किया और फ़िल्म की फाइनल एडिटिंग नूर सिद्दीकी ने बहुत ही कुशलता पूर्वक फिल्म को  एडिट किया है । नूर सिद्दीकी  सतना मध्यप्रदेश के रहने वाले है, जो एक रंगकर्मी भी है साथ ही साथ इस फ़िल्म के सह-निर्देशक भी है । इस फ़िल्म की कहानी निर्देशक कमल मिश्र द्वारा ही लिखित है व स्क्रीनप्ले कमल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रजत, अजय तिवारी व पांडव भारती के सहयोग से तैयार कराया । इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार अजय तिवारी अयोध्या उत्तर प्रदेश, शुशील कुमार कुंडा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश, योगेश सिंह बरेली उत्तर प्रदेश, मुकेश यादव कोरवा छत्तीसगढ़ व राम जायसवाल सतना मध्यप्रदेश जो एक रंगकर्मी भी है साथ ही साथ प्रोडक्शन इंचार्ज भी इन सभी ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई है यह फ़िल्म 20 जुलाई 2020 को यूट्यूब चैनल KML Presents में प्रदर्शित की जाएगी इस फ़िल्म में अन्य कलाकार बबीता शर्मा, प्रदीप कुमार यादव, नमन जैन, नकुल जैन, साहिल जैन, रंजीत सरोज, रोहित पटेल, लकी यादव । सभी ने मेहनत और लगन के साथ पूरे लॉक डाउन का पालन करते हुए टीम का साथ निभाया ।


शिखा सोनी जिला ब्यूरो कैमरामैन पुरुषोत्तम सोनी एसीपी न्यूज़ इंडिया