होशंगाबाद- नगर पालिका होशंगाबाद में कर्मचारियों का वेतन भुगतान किया गया है.जिसके कारण नगर पालिका कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है. नगर पालिका कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव शिवानंद सोनी ने बताया कि,नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों को एक अगस्त से शुरू होने वाले तीज-त्योहारों के पूर्व उनके वेतन का भुगतान किया गया है.जिसके कारण कर्मचारियों के चहरों पर वर्तमान में चल रहे कोरोना संकट काल में खुशी नज़र आई है.वे हर्षोल्लास से अपने परिवारों के साथ तयौहारों को मना सकेंगे. नगर पालिका कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव शिवानंद सोनी ने,नगर पालिका द्वारा त्यौहारों के पूर्व वेतन का भुगतान अपने कर्मचारियों को किये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए,मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा को कर्मचारियों की ओर धन्य वाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
त्यौहारों के पूर्व वेतन भुगतान पर आभार, एक अगस्त से शुरू होने वाले तीज-त्यौहारों के पूर्व