थरालीचमोली भालू ने किया महिला को घायल

थरालीचमोली भालू ने किया महिला को घायल                    


रिपोर्ट केशर सिंह नेगी            


उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों द्वारा इंशानो पर हमला किये जाने की घटनाये आये दिन सामने आ रही है । ताजा मामला चमोली जिले के बद्रीनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत नारायणबगड़ रेन्ज के कंडारा गांव का है । जहां पर कि घास लेने जंगल गयी 43 वर्षीय एक महिला पर भालू ने जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया , महिला ने भालू से लडते हुए बामुश्किल अपनी जान बचाई , महिला के शोर मचाने पर उनके साथ जंगल गयी अन्य महिलाओं ने घटना की सूचना  ग्रामीणो को दी , बाद में ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को कर्णप्रयाग अस्प्ताल तक पहुचाया  गया ,  जहाँ  पर कि अब घायल महिला का उपचार चल रहा है । भालू के हमले से घायल महिला के परिजनों ने बताया कि वन विभाग के दो कर्मचारी आये तो थे मगर मदद के नाम पर पीड़ित परिवार को कुछ नही दिया । ऐसे में अब बड़ा सवाल इस बात का है कि जंगली जानवरों के हमलों से आखिर कब तक लोगो को इस तरह से मौत और जिंदगी के साथ लड़ना पड़ेगा । और मदद के नाम  पर वन विभाग कब तक यूँ ही पीडित परिवार को सिर्फ आश्वाशन देता रहेगा । यह एक बड़ा सवाल है ?