थानाक्षेत्र कंधई के रखहा बाजार स्थित शिवम ढाबा पर सो रहे चौकीदार सुशील दूबे उर्फ बनारसी पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 वाराणसी से रंजीशन कल्लू उर्फ अजय व गौरव उर्फ रिशू निवासीगण नौहर हुसैन थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मारपीट की गयी। जिससे सुशील दूबे उर्फ बनारसी के आंख व चेहरे पर चोट आ गयी है। सुशील दूबे उर्फ बनारसी का इलाज जिला अस्पताल प्रतापगढ़ में चल रहा है। आरोपियों की तलाश में उनके घर व सम्भावित स्थानों पर दबिश देते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है। तहरीर मिलने पर अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
थानाक्षेत्र कंधई के रखहा बाजार स्थित शिवम ढाबा पर सो रहे चौकीदार