, कौशाम्बी।
*टाउन एरिया चायल और तिल्हापुर मोड़ मे मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, मचा हड़कंप
आज दिनांक 21 जुलाई को चायल टाउन एरिया और तिल्हापुर मोड़ में एक- एक फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
बता दें कुछ दिनों पहले कराई जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई जिससे पिपरी थाना प्रभारी व नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर टाऊन एरिया चायल और तिल्लहापुर मोड़ को हॉटस्पॉट घोसित कर दिया।
आज दिन मंगलवार को चायल बाजार भी थी जिसमें भारी भीड़ को देखते हुए जल्द ही खुली हुई सभी दुकानों को बंद करवा दिया है । एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट