श्री अभिषेक सिंह के द्वारा थाना संग्रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के द्वारा थाना संग्रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय के अभिलेखों/उपकरणों के रख-रखाव, मालखाना, मेस, बैरक व थाना परिसर की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर, थानाक्षेत्र के टापटेन अपराधियों के सम्बन्ध में कार्यवाही, इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों का सत्यापन, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये। इसके अलावा कोरोना महामारी के दृष्टिगत आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु शासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने/कराये जाने के सम्बन्ध में भी आवश्यक निर्देश दिये गये।