कभी भी हो सकता बड़ा हादसा।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगरीय निकाय अंतर्गत इन दिनों आवारा मवेशियों की काफी भरमार हो चुकी हैं। बताया जाता है कि कई चौक चौराहों पर आवारा मवेशियों कि शाम होते ही सड़कों में बीच में बैठने से आए दिन हादसे होने की आशंका बनी हुई है। जिसका जीत-जागता उदाहरण मंगलवार की शाम को देखने को मिला, जहां बगडोना के मैन रोड एवं पाथाखेड़ा के वेकोलि सुरक्षा बेरियर के पास दर्जनों से अधिक आवारा मवेशी बीच सड़क पर बैठे हुए थे जिससे आगमन करने में आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वही इस दौरान अगर वाहन की गति पर ध्यान नहीं दिया जाता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। परंतु यह एक-दो दिन की बात नहीं है नगरीय निकाय के कई ऐसे वार्ड है, जहां पर आवारा पशुओं की भरमार है और आमजन भी इन आवारा पशुओं से काफी परेशान हैं कई बार तो आए दिन आवारा पशुओं के कारण हादसे होते रहते हैं। बताया जाता है कि सारनी के जय स्तंभ चौक, एबीटाइप कॉलोनी के आवागमन करने वाले रोड, पाथाखेडा बस स्टैंड, वेकोलि सुरक्षा बेरियर, बगडोना की मुख्य सड़कों पर इन दिनों काफी आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता हैं। जिस पर नगर पालिका प्रशासन किसी भी तरह से अपनी जिम्मेदारी उठाते हुए कोई कार्रवाई करने को लेकर तैयार नहीं है इससे यह स्पष्ट होता है। जबकि ज्ञात हो कि पूर्व में भी कई सामाजिक तथा धार्मिक संगठनों ने आवारा मवेशियों के कारण हो रहे आमजन को नुकसान को लेकर नगर पालिका को अवगत भी कराया है। जिसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों को धरपकड़ करने की कार्यवाही नहीं कि गई।