शाम आठ बजे से प्रातः पांच बजे तक रात्रि कालीन रहेगा कर्फ्यू।

शाम आठ बजे से प्रातः पांच बजे तक रात्रि कालीन रहेगा कर्फ्यू।


सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान शाम 7.30 बजे तक होंगे बन्द।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी राकेश सिंह ने जिले में प्रभावी लाॅक डाउन व्यवस्था के तहत मंगलवार 21 जुलाई से समूचे जिले में प्रतिदिन सायं आठ बजे से प्रातः पांच बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू घोषित किया है। इस दौरान नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इसी तरह अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर जिले के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठान/दुकानें प्रतिदिन सायं साढ़े सात बजे अनिवार्य रूप से बंद कर दिए जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील किया गया है।