सरकारी विद्यालय में अध्यनरत छात्र मुल्तानाराम मेघवाल ने 12वीं बोर्ड कला वर्ग में शिव ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।

सरकारी विद्यालय में अध्यनरत छात्र मुल्तानाराम मेघवाल ने   12वीं बोर्ड कला वर्ग में शिव ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।


शिव कानासर 


किसान परिवार से  जन्मे मुलतानाराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कानासर से कक्षा 12वीं बोर्ड कला वर्ग में  अध्ययन किया जिसके परिणाम 92:80 प्रतिशत रहा व छात्रा मीनाक्षी चौधरी 92 प्रतिशत  अंक हासिल किए।  शिव ब्लाक में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मुल्तानाराम ने  अच्छे परिणाम का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया। पीईओ बाबू लाल बामणिया ने बताया की विद्यालय व कानासर का नाम जिला स्तर पर रोशन किया है| यह परिणाम मेहनत का है| विद्यालय परिवार ने व ग्रामीणों ने समान किया दोनों बच्चों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं| सामाजिक कार्यकरता अब्दुल रज्जाक मेहर ने  बताया कि विद्यालय परिवार ने कडी मेहनत व अभिभावक की मेहनत रंग लाई। गुरूजनों ने बताया की आज हम सब को खुशी है की सरकारी विद्यालय कानासर के बच्चे शिव बलाक में प्रथम व दितय स्थान प्राप्त किया है। इस मौके पर चैना राम परिहार, हरीश चौधरी, हिमथाराम सारण, गोराम खान , कवराराम, विशनाराम, हनुमानराम, जितेन्द्र कुमार, प्रेमाराम, सहित बड़ी सख्या अभिभावक व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।


शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट