साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण

साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण


परेऊ बाडमेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


परेऊ बाडमेर बुधवार  साध्वी प्रेम बाईसा ने जन्मदिवस पर अपनी माता सती श्री अमरू बाईसा की समाधि स्थल जास्ती पर पूजा अर्चना की और कई साधु संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।साध्वी प्रेम बाईसा के जन्म दिवस पर जन जीव कल्याण सेवा संस्था द्वारा शिव शक्ति धाम पुरानी साइयों की ढाणी परेऊ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय लेघो  की ढाणी लपुंदडा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोकड़ों की बेरी, हनुमान जी का मंदिर, राजकीय संस्कृत विद्यालय पिरानी साईयो की ढाणी परेऊ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोली नाडी वृक्षारोपण किया गया।साध्वी प्रेम बाईसा ने बताया कि जन्मदिवस पर केक ना  काटकर घी के दीपक जलाएंऔर वृक्षारोपण करें।इस दौरान लीलसर धाम के पीठाधीश्वर महंत श्री 1008 मोट नाथ जी महाराज, महंत वीरमनाथ जी महाराज, कोलू महंत जेठनाथ जी महाराज ,पुरनाथ लेगा सहित  ग्रामीण मौजूद रहे ।