रीवा त्योंथर Nh30-के सोहागी पहाड़ में देर रात ट्रेलर और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत

सतना।रीवा त्योंथर Nh30-के सोहागी पहाड़ में देर रात ट्रेलर और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने ट्रक में बुरी तरह से फंसे चालक और क्लीनियर को चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से जिंदा निकलवाया बाहर ,दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया त्योंथर के शिविल अस्पताल।


शिखा सोनी जिला ब्यूरो कैमरामैन पुरुषोत्तम सोनी एसीपी न्यूज़