ऋचा ने सी बी एस ई दसवीं बोर्ड में सफलता का परचम लहराया

कटनी 
 ऋचा ने सी बी एस ई दसवीं बोर्ड में सफलता का परचम लहराया
जे पी व्ही डी ए व्ही पब्लिक स्कूल चाका में 10 वीं कक्षा में अध्ययन रत छात्रा कुमारी ऋचा सिंह बघेल ने सी बी एस ई की दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 98.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता एवम अपने विद्यालय का मान बढ़ाया है।कुमारी ऋचा सिंह बघेल ने भविष्य में इसरो में काम करने की इच्छा जताई है। कुमारी ऋचा सिंह बघेल बड़वारा जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री डी एस बघेल एवम करुणा सिंह बघेल की सुपुत्री हैं। कुमारी ऋचा सिंह बघेल की  शानदार सफलता पर उनकी सहेलियों ,परिजनों, विद्यालय के शिक्षकों शिक्षिकाओं ने बधाई दी है एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
कटनी से अरुण निगम ब्यूरोचीफ न्यूज ए सी पी इंडिया