पुलिस थाना शिव में बस में तोड़फोड़ व लूट का मुकदमा दर्ज।
शिव भिंयाड़
बाड़मेर से भैसड़ा जाने वाली बस में मगलवार को मौखाब सड़क मार्ग पर अमर सिंह की ढाणी सरहद में एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए आरोपियों ने बस पर लाठीयों व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस आशय का मामला मंगलवार को पुलिस थाना शिव में बस परिचालक जेठू सिंह पुत्र देवी सिंह जाति राजपुत निवासी भादरियाराय ने लिखित रिपोर्ट पैस कर बताया की बस नम्बर आर.जे.19.पी.ए. 2081 लेकर मैं हमेशा की तरह मंगलवार को बस रूट में बाड़मेर से भैसड़ा की और जा रहा था तो सवा बारह बजे जैसे ही सरहद अमरसिह की ढाणी के पास पहुंचा तो आगे बीस रास्ते में आरोपी मनहोरसिंह वगैरा ने बस रुकवाकर होक्कियों व सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर बस में रखे दो लाख रुपय नकद लूट लिए व बस के सारे शीशे तोड़ डाले उस दरम्यान बस में लगभग 45 सवारीया भरी थी। जिनमे कई सवारियों को बस में हुई तोड़फोड़ से चोटे भी आई। और आरोपियों ने जाते जाते बस चालक को घमकी दी की आगे से बस इस रूट में आई तो सवारियों सहित आग के हवाले की जाएगी।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट