पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के द्वारा थाना कन्धई का निरीक्षण किया गया। जिसमें थाना कार्यालय/सीसीटीएनएस, उपकरणों का रख-रखाव, मालखाना, मेस, बैरक, थाना परिसर की साफ-सफाई आदि को देखा गया तथा पायी गई कमियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। टापटेन अपराधियों के सम्बन्ध में कार्यवाही, इनामिया/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण व अपराध नियन्त्रण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा बीट आरक्षियों/हल्का प्रभारियों से वार्ता कर सभी को अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर/अपराधियों के बारे में जानकारी रखने व उनके सत्यापन हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट आरक्षियों को अपनी बीट बुक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर नियुक्त कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके अलावा महोदय द्वारा कोरोनो वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सभी को आवश्यक सतर्कता बरतने व नियमो का कड़ाई से अनुपालन करने/कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अलावा महोदय द्वारा चेकिंग प्वांइट/बैरियर पर लगाये गये ड्रम को भी व्यवस्थित कराया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के द्वारा थाना कन्धई का निरीक्षण किया गया