पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन सिंह व क्षेत्राधिकारी सिराथू

कौशांबी रामबीर सिंह के कुशल निर्देशन में  प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदपुर पइन्सा के नेतृत्व मेंअफजलपुरवारी चौकी इंचार्ज शिवकुमार मिश्रा  मैं हमराह कांस्टेबल वेद प्रकाश पांडे व कांस्टेबल अवनीश कुमार दुबे के साथ चौकी से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र चेकिंग के लिए निकले और खूजा पुलिया के पास चेकिंग कर रहे थे  चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से पुलिस वालों को देख कर भागने लगा  समय रहते चौकी इंचार्ज शिवकुमार मिश्रा की नजर पड़ी और भागते हुए ब्यक्ति को  हमराही सिपाहियों ने दौडा कर पकड़ लिया पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम विजय करण पासी पुत्र दयाराम पासी निवासी धुमाई थाना सैनी जनपद कौशांबी बताया जिसकी जामा तलाशी से एक बोरी में 52 लीटर देसी कच्ची महुआ की शराब  व एक  तमंचा 315 बोर एक कारतूस बरामद हुआ लिखा पढ़ी कर आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया


एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट