फिर टिड्डी का हमला टिड्डियो ने उड़ाई किसानो की नींद

फिर टिड्डी का हमला टिड्डियो ने उड़ाई किसानो की नींद


परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 


परेऊ बाड़मेर गिड़ा तहसील के ग्राम पंचायत सवाऊ मूलराज के ग्राम रामदेरिया, सियागों की ढाणी में टिड्डी पड़ाव की सूचना पर कृषि विभाग गिड़ा की टीम ने रात्रि में सर्वे कर  टिड्डी नियंत्रण कार्य किया । इस मौके पर हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया गया इसके अलावा  lco गाड़ी , ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर और ड्रोन का प्रयोग किया गया । जिससे लगभग 90% टिड्डी नियंत्रण किया गया।
 इस मौके पर कृषि उपनिदेशक डॉ जे आर भाखर, टिड्डी नियंत्रण से के वी चौधरी, तहसीलदार शिवजीराम बावरी व कृषि विभाग के कार्मिक रमेश कुमार जाट, जेपी मीणा और कैलाश गढ़वाल कृषि पर्यवेक्षक नौसर बायतू, पटवारी मोटाराम,प्रेमाराम सवाऊ मूलराज सरपंच प्रतिनिधि रमेश , हुकमाराम मौके पर  उपस्थित रहे।