न्यूज एसीपी इंडिया पर अब तक की बड़ी खबर

न्यूज एसीपी इंडिया पर अब तक की बड़ी खबर


 


➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा आज, 3 बजे BHU हेलीपैड पहुंचेंगे सीएम योगी,  कोरोना संक्रमण पर तैयारियों का लेंगे जायजा, वाराणसी मंडल के अफसरों के साथ करेंगे बैठक,  जौनपुर,चंदौली,गाजीपुर के अफसर मौजूद रहेंगे


➡प्रतापगढ़-एसपी  अभिषेक सिंह के बाघराय थाने के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उल्टी टोपी पहने मिला दीवान उमाशंकर यादव, 


एसपी को देख बैरक में भागे सिपाही, 


सिपाही की रजिस्टर में क्षेत्र में ड्यूटी ,


सिपाही मिला मौजूद थाने में ,


लापरवाही देख एसपी का चढ़ा पारा ,


दीवान और दोनों सिपाहियों को किया सस्पेंड,


काश ऐसे ही एसपी सभी थानों का करते आकस्मिक निरीक्षण ,


तब कानून व्यवस्था में हो सकता है बड़ा सुधार ,


फरियादियों को मिल सकती है न्याय।


➡मिर्जापुर-मिर्जापुर में BSF के जवान से ठगी हुई- 7 साल से काट रहा थाने,चौकी के चक्कर, जमीन के नाम पर जवान से हुई है ठगी, BSF  जवान ने सिस्टम पर उठाए सवाल, 7 साल जवान को नहीं मिला ठगी का रुपया,  जमालपुर थाना क्षेत्र के खड़ेहर का मामला।


➡बलिया- सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा आज, 11.20 बजे कैस्टरब्रिज स्कूल में उतरेगा हेलीकॉप्टर,  कैस्टरब्रिज स्कूल में अफसरों के साथ करेंगे बैठक,  1 बजे कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक,  मंडलायुक्त आजमगढ़, डीएम, CMO मौजूद रहेंगे।
IMA एसोसिएशन पदाधिकारियों से करेंगे भेंट,  2.20 बजे से BHU वाराणसी के लिए होंगे रवाना।


➡अलीगढ़,एसपी क्राइम सहित 36 लोग कोरोना पॉजिटिव...


एसपी क्राइम के गनर भी कोरना पॉजिटिव....


JN-मेडिकल कॉलेज-प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में पुष्टि...


जिले में कोरोना के कुल मामले 1139....


अबतक जिले 26 लोगों की कोरोना से मौत.....


जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने की पुष्टि...



➡दिल्ली- सड़क हादसे में एसीपी ट्रैफिक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, रजोकरी फ्लाईओवर सर्विस लेन पर हादसा, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।


➡लखनऊ- CNG वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर, हर 5 किलोमीटर पर खोले जाएंगे CNG पंप, लंबी दूरी,लंबी लाइन दोनों से मिलेगी निजात, ग्रीन गैस लिमिटेड ने लिया फैसला, अभी राजधानी में 21 CNG पम्प संचालित।


➡लखनऊ- सैनेटाइजेशन अभियान में बड़ी लापरवाही, निरीक्षण में नगर निगम कर्मी गायब मिले, डीएम और नगर आयुक्त ने निरीक्षण किया, डोर टू डोर सर्वे वाले कर्मचारी भी गायब थे, अब गायब मिले तो वेतन कटेगा-जिलाधिकारी।        


➡गाजियाबाद- भाजपा नेता ने CNG पंप पर की मारपीट, साथियों के साथ मिलकर सेल्समैन को पीटा, मारपीट की घटना CCTV कैमरे में कैद, मास्क न पहनने पर टोका,तो सेल्समैन को पीटा, बीच-बचाव करने पहुंचे गार्ड को भी पीटा, मुकदमा दर्ज, 3 आरोपी पुलिस हिरासत में, भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष है मोनू त्यागी, गाजियाबाद के मुरादनगर में है CNG पम्प।


➡अमरोहा- अमरोहा में मौत का सफर तय कर रहे ग्रामीण, आजादी से आजतक नहीं हुआ पुल का निर्माण, नाव से नदी पार करने को ग्रामीण मजबूर, प्रशासनिक अमला नहीं दे रहा इस ओर ध्यान, मुख्यालय जाने के लिए नदी पार करनी पड़ रही, पहले भी नदी में गिरने से हो चुके है कई हादसे, धनौरा विधानसभा के एक दर्जन गांव है प्रभावित।         


➡कौशाम्बी- विद्युत विभाग की लापरवाही जनता पर भारी, ग्राम पंचायत झंडापुर में 7 दिन से बिजली गुल, एक सप्ताह से नहीं बदला खराब ट्रांसफार्मर, शिकायत के बाद नहीं पहुंचे विद्युत कर्मचारी,  सिराथू की झंडापुर ग्राम पंचायत का मामला।


➡आगरा- उपेक्षा की दंश झेल रहा शहीद का परिवार, कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे लाइक सिंह, 20 साल बाद भी प्रशासनिक वादे पूरे नहीं, घर के बगल से निकली हाईटेंशन लाइन, जर्जर तारों के बीच प्रतिदिन होता है फॉल्ट, बिजली विभाग जर्जर लाइन नहीं ठीक करता, जैतपुर के कोरथ में है शहीद का घर।


➡सीतापुर- शौचालय निर्माण में जमकर बंदरबांट, प्रधान, पंचायत अफसरों की मिलीभगत, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने शौचालय, लाभार्थियों से प्रधान,पंचायत अधिकारी ने लिए पैसे, सैकड़ों शौचालयों का निर्माण अधूरा पड़ा, ग्रामीणों ने डीएम से की लिखित शिकायत, एलिया ब्लॉक के नवरंगपुर का मामला।


➡मथुरा- कारगिल दिवस की 21वीं वर्षगांठ आज, शहीद जवानों को परिजनों ने दी श्रद्धांजलि, शहीदों को भूले जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शहीद स्मारक पर नहीं पहुंचे नेता,अफसर, शहीद सोरेन सिंह के परिजनों ने जताया रोष।


➡उन्नाव- उन्नाव में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, बिहार थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, 5 महीने बाद पुलिस ने हत्यारे को पकड़ा, उन्नाव पुलिस ने 50 हजार का इनाम रखा था, बिहार थाना क्षेत्र के शुक्ला खेड़ा का मामला।       
 
➡रामपुर- पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या, दो पक्षों के विवाद में चली गोली, एक युवक घायल, आरोपी फरार, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस, पटवाई थाना क्षेत्र के दिलपुरा की घटना।


➡झांसी- झांसी में साप्ताहिक लॉकडाउन बेअसर, इलाइट चौराहों पर बेवजह घूमते दिखे लोग, नरिया बाजार में दुकानों पर भारी भीड़ जमा, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है, चौराहों से पुलिस कर्मी भी नदारद दिख रहे, प्रशासन की सख्ती के दावे खोखले साबित।   


➡पीलीभीत- दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, मारपीट में कई लोग घायल हुए, खेत में लगाया जा रहा था विद्युत पोल, बिजली विभाग के SDO लगवा रहे थे खम्भा, मामले में पुलिस समझौते का दबाव बना रही, बिलसंडा थाना क्षेत्र के अडियारा का मामला। 


➡संतकबीरनगर- नशे में सड़क पर सोता मिला पुलिसकर्मी, नशेड़ी पुलिस कर्मी की फोटो हुई वायरल, पुलिस कर्मी को पुलिस लाइन लाया गया, शहर कोतवाली के बाईपास का मामला।        
 
➡बरेली- दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, बिजली की कटिया डालने पर विवाद, मारपीट में कई लोग घायल हुए, घटना का वीडियो हुआ वायरल, भुता क्षेत्र के केसरपुर का मामला।       


➡हमीरपुर- संवाददाता असद खान के पिता का निधन, हमीरपुर में एजाज अहमद का निधन हुआ, आज सुबह उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया, भारत समाचार के संवाददाता हैं असद खान।     


➡कुशीनगर- विधायक पवन केडिया की तबीयत बिगड़ी, देरशाम PGI लखनऊ में कराया गया भर्ती, विधायक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, शनिवार को तेज बुखार से बिगड़ी तबीयत।       


➡फिरोजाबाद- बोरिंग की सफाई करते समय हादसा, बोरिंग धंसने से मजदूर मिट्टी में दबा, 2 जेसीबी से राहत बचाव कार्य जारी, सिरसागंज क्षेत्र के सैफपुर की घटना।    


➡सहारनपुर- पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामी मोहम्मद अहमद, बदमाश से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद, टॉप 10 बदमाशों में शामिल है इनामी, मंडी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।        


➡कौशाम्बी- क्रिकेट के विवाद युवक की पिटाई, सिपाही ने युवक को बैट से पीटा, पिटाई से युवक को आई गंभीर चोटें, मामले में पीड़ित ने थाने में दी तहरीर, पिपरी थाने में तैनात है आरोपी सिपाही।       


➡लखीमपुर- लखीमपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, सरेराह हत्या की वारदात से इलाके