न्यूज एसीपी इंडिया पर अब तक की बड़ी खबर

न्यूज एसीपी इंडिया पर अब तक की बड़ी खबर


➡सतना।रीवा त्योंथर Nh30-के सोहागी पहाड़ में देर रात ट्रेलर और ट्रक की हुई जोरदार भिड़ंत, आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने ट्रक में बुरी तरह से फंसे चालक और क्लीनियर को चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद जेसीबी मशीन की मदद से जिंदा निकलवाया बाहर ,दोनों गंभीर घायलों को उपचार के लिए भेजा गया त्योंथर के शिविल अस्पताल।


➡सतना। सतना के पूर्व प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में हुई जांच में पाए गए कोरोना पॉजिटिव , जबलपुर के निजी अस्पताल से एयर एम्बुलेंस के जरिये ले जाये गये थे दिल्ली।


➡मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का निधन, लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में ली आखिरी सांस


मध्य प्रदेश के गवर्नर लालजी टंडन का आज सुबह निधन हो गया।85 वर्षीय लालजी टंडन बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज लखनऊ में चल रहा था।लालजी टंडन के निधन की पुष्टि उनके बेटे और यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन ने की।उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बाबूजी नहीं रहे।
देर रात ही लालजी टंडन की हालत फिर बिगड़ गई थी। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।इसकी जानकारी लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने दी थी।डॉ. राकेश कपूर ने कहा था कि आज उनकी तबीयत ज्यादा गंभीर है।उन्हें फुल सपोर्ट पर रखा गया था।आज सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर उनका निधन हो गया।


➡उत्तराखंड हरिद्वार आज तड़के हर की पैड़ी पर आसमानी बिजली गिरी। बिजली भूमिगत केबिल के रिंग मेन यूनिट के बॉक्स पर गिरी। जिससे उसके परखच्चे उड़ गए। विस्फोट इतना भयंकर थी कि हर की पैड़ी की 1935 में बनी बाउंड्री वॉल धराशाही हो गई


➡दिल्ली- केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिखा, सभी राज्यों,केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखा, एन-95 मास्क को लेकर केन्द्र ने लिखा पत्र, छिद्र वाले एन-95 मास्क पर चेतावनी जारी की, इससे वायरस का प्रसार नहीं रुकता है-केन्द्र 


➡दिल्ली- PMC  बैंक घोटाले का मामला, मामले में दिल्ली HC ने नोटिस जारी किया, केंद्र, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया, RBI,PMC बैंक को नोटिस जारी किया, दिल्ली HC ने 19 अगस्त तक मांगा जवाब।


➡लखनऊ- लखनऊ में कोरोना के 82 मरीज मिले, KGMU की रिपोर्ट में 398 पॉजिटिव मिले, 4098 सैम्पल में 398 मरीज पॉजिटिव मिले, संभल के 23,शाहजहांपुर के 41 पॉजिटिव मिले, हरदोई के 14,प्रतापगढ़ का 1 मरीज पॉजिटिव, बरेली,सीतापुर के एक-एक मरीज पॉजिटिव, अयोध्या,गोरखपुर के भी 1-1 मरीज पॉजिटिव, कानपुर के 128 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले, अमेठी,बलिया के भी 1-1 मरीज पॉजिटिव, बाराबंकी का 1 मरीज कोरोना पॉजिटिव, मुरादाबाद के 102 मरीज कोरोना पॉजिटिव।


➡लखनऊ- LDA विहित न्यायालय में होगी सुनवाई, विकास दुबे के मकान को लेकर सुनवाई, ऋतु सुहास विहित प्राधिकारी करेगी सुनवाई, मकान का निर्माण नक्शे के विपरीत हुआ है, निर्माण में हुए अनियमितता को लेकर नोटिस, अनियमितता को लेकर LDA ने भेजा था नोटिस।


➡लखनऊ- मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश, लालजी टंडन के निधन पर राजकीय शोक, राजकीय शोक को लेकर जारी किया निर्देश, आज 1 दिन का राजकीय अवकाश रहेगा, 3 दिनों तक राजकीय शोक घोषित किया, इस दौरान राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।


➡लखनऊ- अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया, विभूतिखंड इलाके में चलाया गया अभियान, DCP साउथ के निर्देश पर चलाया अभियान, पॉलिटेक्निक चौराहे से वेब तक चला अभियान, अवैध रूप से खड़ी बसों को हटवाया गया, पुलिस ने कई बसों का चालान भी किया, बसों के खड़े होने से रोड पर लगता था जाम।


➡लखनऊ- विकास दूबे के भाई पर इनाम घोषित, दीप प्रकाश पर 20 हजार का इनाम घोषित, भाई दीप प्रकाश पर दर्ज है मुकदमा, कृष्णा नगर कोतवाली में दर्ज है मुकदमा, घटना के बाद से ही फरार है दीप प्रकाश, कृष्णानगर में है दीप प्रकाश का आवास।


➡कानपुर- बिकरू कांड से जुड़ा एक और ऑडियो, विकास दुबे के मंसूबे ऑडियो में जाहिर, घटना से पहले सिपाही को धमकी दी थी, फोन पर सिपाही राजीव को धमकी दी थी, केस लिखे जाने से विकास बौखलाया था, किसी ने पहले ही फोन करके बताया था, विकास को केस लिखने की सूचना दी थी, विकास की धमकी गंभीरता से नहीं ली गई, धमकी पर कार्रवाई होती तो घटना ना होती, बचाई जा सकती थी 8 पुलिसवालों की जान, पूरी पुलिस जीप उड़ाने की धमकी दे रहा था।


➡नोएडा- नोएडा में फायर एनओसी में धांधली, सीएफओ अरुण कुमार सिंह पर आरोप, फायर एनओसी में व्यापारियों का उत्पीड़न, लंबे समय तक मामले लटकाए जाते हैं, डिमांड पूरी ना होने पर एनओसी नहीं देते, मामला बढ़ा तो केस लखनऊ रेफर करते हैं, इसके पहसे एक फायर अफसर जेल गया था, लेकिन बाकी अफसरों को बचा लिया गया था।


➡नोएडा- 25 हज़ार के इनामी अपहरणकर्ता से मुठभेड़, रिंकू नाम का बदमाश मुठभेड़ में हुआ घायल, अपने ही दोस्त का अपहरण कर की थी हत्या, अपहरण, हत्या के मामले में चल रहा था फरार, आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद, घायल बदमाश को हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, सेक्टर 39 पुलिस की हाजीपुर अंडरपास पर मुठभेड़।


➡हरदोई- बीजेपी विधायक ने सिस्टम पर कसा तंज, BJP विधायक श्याम प्रकाश ने पोस्ट किया, प्रदेश में भ्रष्टाचार को लेकर लिखा पोस्ट, कभी इतना भ्रष्टाचार मैंने नहीं देखा-MLA, ‘जितना भ्रष्टाचार अभी है कभी नहीं रहा’, ‘जिसकी शिकायत करो वही वसूली करता है’, गोपामाऊ से BJP विधायक हैं श्याम प्रकाश, फेसबुक पर श्याम प्रकाश ने लिखा पोस्ट।


➡मुरादाबाद- वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, गिरोह से 3 लग्जरी वाहन बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार,एक मौके से फरार, छजलैट थाना क्षेत्र में पकड़ा गया गिरोह, गिरफ्तार वाहन चोर से पूछताछ जारी।


➡मुजफ्फरनगर- BJP नेताओं ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, MLC चुनाव को लेकर आयोजित की गई थी बैठक, बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूले, हॉटस्पॉट इलाके से सभासद रामनरेश भी थे मौजूद, युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष सुमित चौधरी भी थे मौजूद, जिला स्नातक चुनाव प्रभारी मोहन तायल मुख्य अतिथि, विधायक उमेश मलिक,5 मंडल अध्यक्ष थे मौजूद, बुढाना नगर पंचायत में आयोजित हुई बैठक।


➡आगरा- फीस माफी को लेकर स्कूल में हंगामा, दयानंद बाल मंदिर स्कूल में पहुंचे अभिभावक, 6 महीने की फीस माफ करने को लेकर प्रदर्शन, 6 माह की फीस माफ किए जाने की उठाई मांग, आर्थिक स्थिति खराब होने का दिया हवाला, स्कूल बंद है तो फिर क्यों ली जा रही है फीस, सदर के सुलतानपुरा स्थित स्कूल का मामला।


➡आगरा- महिला,युवतियों ने आईजी कार्यालय को घेरा, घेराव की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, भारतीय महिला सुरक्षा संघ ने किया घेराव, थाना सिकंदरा के मामले में पीड़ितों साथ घेराव, सिकंदरा पुलिस पर महिलाओं ने लगाए आरोप, सिकंदरा पुलिस आरोपियों का साथ देती है, सुनवाई ना होने पर होगा बड़ा आंदोलन होगा।


➡सुल्तानपुर- जनप्रतिनिधियों के लिए अनोखे इनाम की घोषणा, बिना गिरे सड़क पार करने पर 2100 का इनाम, मंच लगाकर सम्मानित भी करेंगे मोहल्लेवासी, वर्षों से खराब सड़क पर लोगों का चलना दूभर, बारिश के चलते आए दिन गिरकर हो रहे चोटिल, नगर के निराला नगर वार्ड का मामला।


➡प्रतापगढ़- राजा भैया पर युवक ने की अभद्र टिप्पणी, सोशल मीडिया पर की अभद्र टिप्पणी, बलिया जिले का रहने वाला है सोनू पांडेय, डीएम और पुलिस से मामले की शिकायत, अधिवक्ता राजकुमार सिंह ने लिखा पत्र, कार्ऱवाई के लिए सीएमऔर डीजीपी को पत्र, जेठवारा थाने में पुलिस ने दर्ज किया केस।


➡प्रयागराज- घर में घुसकर महिला की निर्मम हत्या, दबंगों ने घर में घुस कर जमकर पीटा, लाठी डंडों से लैस होकर की मारपीट, दो लोग जख्मी एक महिला की मौत, उतरांव के पौड़न का मामला।


➡मुरादाबाद- फैक्ट्री से निकलने वाले धुंए से लोग परेशान, सिंघल फैक्ट्री में लगा है टायर जलाने का प्लांट, शिकायत के बाद प्रशासन में नहीं लिया संज्ञान, सपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश सिंघल की फैक्ट्री, आवादी से 500 मीटर की दूरी पर है फैक्ट्री, कुन्दरकी नगर के जीरो पॉइन्ट पर टायर फैक्ट्री।


➡बांदा- दबंग ने पट्टे की जमीन पर किया कब्जा, प्रधान, लेखपाल नहीं करा रहे निस्तारण, लेखपाल पर 5 हजार लेने का आरोप, जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के महुई मामला।


➡गोरखपुर- आमी नदी में दो युवकों के डूबने का मामला, दोनों युवकों के डूबने से गांव में कोहराम, कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, हरपुर बुदहट क्षेत्र के बिगही का मामला।


➡गाजियाबाद- पत्रकार को गोली मारने का मामला, चौकी इंचार्ज प्रताप विहार को हुए सस्पेंड, पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया, सीओ को विभागीय जांच के दिए गए आदेश।


➡अमेठी- सालों से न्याय को भटक रहा पीड़ित परिवार, दबंगों ने नाली को गली में खोलने से भरा पानी, पीड़ित परिवार के घर में भरा नाली का पानी, अवैध कब्जे से पीड़ित के घरों में रहता जलभराव, जामो थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का मामला।


➡कानपुर- कोरोना के बढ़ते प्रकोप से नहीं डर रहे लोग, सैकड़ों की तादाद में सड़कों पर उतरे लोग, करीब 10 थाना क्षेत्रों में है पूर्ण लॉक डाउन, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं,, खुले आम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे।


➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव, प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने लगाई फांसी, युवक की जेब से मिला सुसाइड नोट, प्रेमिका को मौत का ठहराया जिम्मेदार, बांगरमऊ क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की घटना।


➡अलीगढ़- बम्बे में नग्न अवस्था में तैरता मिला शव, मृतक व्यक्ति के सिर से बह रहा है खून, अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी, विजयगढ़ के नगला केशिया का मामला।


➡चन्दौली- ईंट भट्ठा के मुंशी सरजू यादव की हत्या, ईंट से सिर कूचकर की गई निर्मम हत्या, आवाज सुनकर घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण, बलुआ थाना क्षेत्र के सेमई पूरा में हत्या।


➡प्रयागराज- अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण मामला, भूमि पूजन में संगम से जाएगा गंगा जल, विहिप के पदाधिकारी अयोध्या लेकर जाएंगे, 5 अगस्त को मंदिर निर्माण भूमि पूजन होना है, विहिप नेता लाल मणि तिवारी ने दी जानकारी।


➡ललितपुर- जिला अस्पताल में 2 कर्मियों ने की ठगी, नौकरी दिलाने के नाम पर 60 हजार लिए, नर्स की नौकरी के लिए 60-60 हजार रुपए, ECG विभाग में नौकरी दिलाने के लिए पैसा, जिला अस्पताल पुरुष का मामला।


➡बिजनौर- बिजनौर में युवक की हत्या से सनसनी, आम के बाग में खून से लथपथ मिला शव, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, किरतपुर के अफगानांन इलाके का मामला।


➡अलीगढ़- बम्बे में नग्न अवस्था में तैरता मिला शव, मृतक युवक के सिर से बह रहा है खून, अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी, विजयगढ़ के नगला केशिया का मामला