न्यूज एसीपी इंडिया पर अब तक की बड़ी खबर

 


➡पुलिस के जवान पर रेत माफिआओ का जानलेवा हमला


रेहटी: पुलिस के जवान पर रेत माफिआओ का जानलेवा हमला जहाजपुरा खदान से अवैध रूप से रेत भर ले जा रहे हैं रेत माफिया पुलिस आरक्षक पर ट्रैक्टर टाली चढाकर जान से मारने का प्रयास पुलिस आरक्षक के पैर में गंभीर चोट मामला रेहटी थाने की जहाजपुरा खदान का रेत माफिया ने आरक्षक पर चढ़ाया रेत से भरा टेक्टर ट्राली  आरक्षक के दोनों पैरों में गंभीर चोट मामला रेहटी  के जहाजपुरा रेत खदान पर रात को कीर मकोडिया के तीन टेक्टरो से अबैध रेत ले जा रहे थे जिसकी सूचना मिलने पर  सलकनपुरचौकी प्रभारी राजू मखोड दल बल के साथ पहुचे जहां आरक्षक धर्मेद्र ने रोकने का प्रयास किया जिस पर उनके ऊपर ही टेक्टर चढ़ा दिया गंभीर हालत में होशंगाबाद रिफर किया हैं आरक्षक का नाम धर्मेंद्र यादव पदस्थ चौकी सलकनपुर


➡ प्रतापगढ़,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, चौराहे पर पड़ा था शव,स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना, महेशगंज इलाके के हरिद्त का पुरवा निवासी बताया जा रहा है मृतक युवक थानाध्यक्ष राकेश कुमार मौके पर मौजूद, महेशगंज थाना इलाके के पीएमसी चौराहे का मामला


➡अयोध्या : रायबरेली के विधायक राकेश सिंह व एमएलसी दिनेश सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए दान की चांदी की 5 ईटें।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को सौंपी चांदी की ईंट


➡दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर का 5 अगस्त को भूमिपूजन,इसीदिन न्यूयॉर्क में श्रीराम की फोटोग्राफ नजर आएंगी ,टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर फोटो दिखाई देगी,बिलबोर्ड पर मंदिर का मॉडल,श्रीराम की फोटोग्राफ दिखेगी,रैप-अराउंड LED डिस्प्ले स्क्रीन को लीज पर लिया जा रहा


➡दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ बदलाव,फोरकोर्ट से हटाई गई यूवी सेनेटाइजेशन टनल,संक्रमण से बचाव के लिए लगाई थी टनल,टर्मिनल थ्री के बाहर कोरकोर्ट में लगी थी टनल,इससे बैगेज को डिसइंफेक्ट किया जाता था,पीक आवर्स के दौरान यात्रियों की लगती थी लंबी लाइन


➡प्रयागराज : 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामला,ST कोटे की खाली सीटें SC कोटे से भरने की मांग,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मांगा जवाब,9 सितम्बर को मामले की अगली सुनवाई,जस्टिस मनोज गुप्ता की एकलपीठ का आदेश


➡लखनऊ : बकरीद को लेकर सुमैया राणा ने की प्रेस वार्ता,सरकार से बकरीद के त्योहार को लेकर को अपील,‘सरकार से अपील त्योहार में हमारा साथ दिया जाए’,‘मवेशी लाने वाली गाड़ियों का चालान करना गलत’,कानपुर में जानवर का चालान करना शर्मनाक,कोरोना महामारी से जनता पहले से ही परेशान


➡लखनऊ : मऊ में STF टीम की बदमाशों से मुठभेड़,STF ने 2 शूटरों को किया अरेस्ट,सुपारी देने वाले 2 लोग भी गिरफ्तार,शूटरों को 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश हुए फरार,सुपारी लेकर हत्या के लिए पहुंचे थे शूटर,जमीनी विवाद में मुनीब ने दी थी सुपारी


➡अमेठी : मौरंग व्यवसाई से मांगी गई रंगदारी, तीन नंबरों बदल कर रंगदारी मांगने वाले ने चार बार किया फोन, जायस थाना क्षेत्र के नगर निवासी मोहल्ला चौधराना के रहने वाले मौरंग व्यावसाई मकबूल अहमद पुत्र लाल मोहम्मद से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी 


➡बलिया : बलिया में निजी स्कूल के प्रबंधक की दबंगई,रिजल्ट लेने स्कूल पहुंची मां-बेटी को पीटा,कमरे में बंद कर मां-बेटी को जमकर पीटा,10वीं का रिजल्ट लेने स्कूल पहुंची थी मां-बेटी,6 गुर्गों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटा,मां-बेटी गंभीर घायल, महिला का हाथ टूटा


➡कानपुर :  संजीत यादव की अपहरणकांड का मामला,अपराधी के साथ पुलिस कर्मियों का वीडियो,तत्कालीन SHO रंजीत राय का वीडियो वायरल,पार्टी में डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल,हसीन उर्फ राजा कालिया पर दर्ज हैं कई मुकदमे,हसीन पर थाना चकेरी में दर्ज है कई मुकदमे


➡लखनऊ :  थाना पीजीआई के अंतर्गत आने वाले मनी माउंटेन मार्केट में चल रहे स्पा सेंटर पर पुलिस ने की छापेमारी, आसपास के लोगों की शिकायत पर कार्रवाई, लोगों की शिकायत- आए दिन वहां पर लड़के लड़कियां अश्लील हरकतें करते हैं 


➡कानपुर : चकेरी पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 8 टप्पेबाजों को किया गिरफ्तार, विदेशी करेंसी दिखाकर लोगों को ठगते थे, यूपी समेत कई प्रदेशों में कर चुके है ठगी,प.बंगाल, बिहार, यूपी के रहने वाले है सभी


➡अलीगढ़ : 7 साल के मासूम के साथ कुकर्म, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, आरोपी नाबालिग को किया गिरफ्तार, बच्चे का कराया गया मेडिकल, कोतवाली इलाके के भुजपुरा का है पूरा मामला


➡हरदोई : सवायजपुर विधायक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव,पत्नी शैलजा सिंह की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई,इलाज के लिए लखनऊ किया गया रेफर,सवायजपुर से विधायक हैं माधवेंद्र प्रताप सिंह,4 दिन पूर्व विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी


➡वारणसी : लॉकडाउन को लेकर डीएम ने बदले नियम,वाराणसी में सोमवार को नहीं रहेगी बंदी ,पहले सोमवार को भी की थी साप्ताहिक बंदी ,दुकान खोलने का समय हुआ परिवर्तित ,सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकान,त्योहारों के मद्देनजर दुकान खोलने की छूट


➡वाराणसी : वाराणसी में 172 नए कोरोना मरीज मिले,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 2622,वाराणसी में कोरोना से अबतक 51 मौतें,स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया बुलेटिन


➡दिल्ली- प्रो मुहम्मद यूनुस से बातचीत करेंगे राहुल गांधी, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रो यूनुस से बातचीत,मेरे यूट्यूब चैनल पर देखें बातचीत ,कल सुबह 10 बजे मेरा नवीनतम वीडियो , राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी


➡दिल्ली- अब झारखंड कांग्रेस के कुछ विधायक भी नाराज,दिल्ली पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग की,जेएमएम के साथ कांग्रेस गठबंधन की है सरकार।


➡दिल्ली- सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस मामला,अब बिहार सरकार भी पहुंचेगी सुप्रीम कोर्ट ,सुप्रीम कोर्ट में कैविएट अर्जी दाखिल करेगी,रिया की याचिका का विरोध करेगी बिहार सरकार,बिहार सरकार की ओर से पेश होंगे मुकुल रोहतगी।


➡दिल्ली- अयोध्या में राम मंदिर का 5 अगस्त को भूमिपूजन,इसीदिन न्यूयॉर्क में श्रीराम की फोटोग्राफ नजर आएंगी ,टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर फोटो दिखाई देगी,बिलबोर्ड पर मंदिर का मॉडल,श्रीराम की फोटोग्राफ दिखेगी,रैप-अराउंड LED डिस्प्ले स्क्रीन को लीज पर लिया जा रहा,17 हजार स्क्वायर फीट की रैप-अराउंड एलईडी डिस्प्ले,5 अगस्त को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक दिखेगा,हिंदी,अंग्रेजी में जय श्रीराम के साथ चित्र-वीडियो दिखेगा,मंदिर के डिजाइन-आर्किटेक्चर की 3डी इमेजेस दिखेगी,जब PM भूमिपूजन करेंगे तो उसके फोटो भी दिखेंगे।


➡लखनऊ- खाद्य सुरक्षा,औषधि प्रशासन की टीम का छापा,रक्षा बंधन और बकरीद को लेकर छापेमारी की,खाद्य पदार्थों के 15 नमूने संग्रहीत किए गए,कोरोना से बचाव हेतु उपायों की जानकारी दी गई।


➡लखनऊ- मऊ में STF टीम की बदमाशों से मुठभेड़ ,एसटीएफ ने 2 शूटरों को किया अरेस्ट,सुपारी देने वाले 2 लोग भी गिरफ्तार,शूटरों को 2 लाख रुपए की सुपारी दी थी,मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाश हुए फरार 
सुपारी लेकर हत्या के लिए पहुंचे थे शूटर,जमीनी विवाद में मुनीब ने दी थी सुपारी,मऊ के थाना मधुबन क्षेत्र में हुई मुठभेड़। 
 
➡ लखनऊ- बकरीद को लेकर सुमैया राणा ने की प्रेस वार्ता,सरकार से बकरीद के त्योहार को लेकर को अपील,‘सरकार से अपील त्योहार में हमारा साथ दिया जाए’,‘मवेशी लाने वाली गाड़ियों का चालान करना गलत’,कानपुर में जानवर का चालान करना शर्मनाक,कोरोना महामारी से जनता पहले से ही परेशान, हमारे लोगों से अपील त्योहार को सादगी से मनाएं’।


➡ लखनऊ- लखनऊ के पश्चिम ज़ोन में किया गया फ्लैग मार्च,त्योहारों को देखते हुए किया गया बड़ा फ़्लैग मार्च,लॉ एंड ऑर्डर को लेकर किया गया है फ़्लैग मार्च, डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के नेतृत्व में फ़्लैग मार्च।


➡ लखनऊ- कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल गिरफ्तार,महिला खुदकुशी मामले में गिरफ्तारी,खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप,इलाज के दौरान महिला की हुई थी मौत,लोकभवन के सामने खुद को लगाई थी आग।


➡ लखनऊ- एक लाख का इनामी अपहरणकर्ता गिरफ्तार ,STF ने इनामी अपहरणकर्ता को किया अरेस्ट,मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे से किया अरेस्ट ,1 लाख का इनामी महेश अरेस्ट किया गया,2019 में मथुरा के डॉक्टर का हुआ था अपहरण ,52 लाख की फिरौती लेने कर किया था रिहा ,फिरौती की रकम 4 बदमाशों ने बराबर बांटी थी ।


➡ बलिया में निजी स्कूल के प्रबंधक की दबंगई,रिजल्ट लेने स्कूल पहुंची मां-बेटी को पीटा,कमरे में बंद कर मां-बेटी को जमकर पीटा,10वीं का रिजल्ट लेने स्कूल पहुंची थी मां-बेटी,6 गुर्गों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटा
मां-बेटी गंभीर घायल, महिला का हाथ टूटा,पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा,हैबतपुर के अनिता मेमोरियल स्कूल का मामला।


➡ वाराणसी- पीएम का जनसम्पर्क कार्यालय हॉटस्पॉट क्षेत्र में,जवाहर नगर एक्सटेंशन बना नया हॉटस्पॉट,लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या,जवाहर नगर में मिला था कोरोना संक्रमित, पीएम का जनसंपर्क कार्यालय बंद किया गया।


➡औरैया - एसपी औरैया ने की बड़ी कार्रवाई,अजीतमल कोतवाल सुधीर सिंह सस्पेंड,सूचना छिपाने पर एसपी ने की कार्रवाई,SI पान सिंह, सिपाही भी लाइन हाजिर।


➡वाराणसी- लॉकडाउन को लेकर डीएम ने बदले नियम,वाराणसी में सोमवार को नहीं रहेगी बंदी ,पहले सोमवार को भी की थी साप्ताहिक बंदी ,दुकान खोलने का समय हुआ परिवर्तित ,सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खुलेंगी दुकान,त्योहारों के मद्देनजर दुकान खोलने की छूट।


➡ हरदोई- सवायजपुर विधायक की पत्नी कोरोना पॉजिटिव,पत्नी शैलजा सिंह की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई,इलाज के लिए लखनऊ किया गया रेफर,सवायजपुर से विधायक हैं माधवेंद्र प्रताप सिंह,4 दिन पूर्व विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।


➡ग्रेटर नोएडा - ईद के मद्देनजर पुलिस दिख रही मुस्तैद,पुलिस ने बाजारों में किया फ्लैग मार्च,DCP,ASP ने फोर्स के साथ निकाला मार्च,लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन की सलाह,दादरी थाना क्षेत्र के दादरी कस्बे का मामला।


➡ग्रेटर नोएडा- गौतमबुद्धनगर में 110 नए कोरोना मरीज मिले,गौतमबुद्धनगर में कोरोना मरीज 5000 से पार,जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5072,गौतमबुद्धनगर में कोरोना से अबतक 42 मौतें, जिला प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन किया जारी।


➡प्रयागराज- 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती मामला,ST कोटे की खाली सीटें SC कोटे से भरने की मांग,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से मांगा जवाब,9 सितम्बर को मामले की अगली सुनवाई,जस्टिस मनोज गुप्ता की एकलपीठ का आदेश।


➡अलीगढ़ में एएमयू छात्र ने युवती पर लगाया था आरोप,खबर चलने के बाद SSP ने लिया संज्ञान,जबरन शादी का दबाव बना रही थी युवती,संबंधित थाने को जांच कर कार्रवाई के निर्देश,सिविल लाइन थाने छात्र ने की है शिकायत।


➡ललितपुर-श्मशान घाट पर दबंगों का कब्जा मामला,प्रशासन ने शमशान घाट से कब्जा हटवाया,SDM, पुलिस ने जमीन से कब्जा हटवाया,विकासखंड तालबेहट के पूराविरधा के मामला।