नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन करने वाले रास्तों को तहसीलदार ने कराया जेसीबी की मदद

नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन करने वाले रास्तों को तहसीलदार ने कराया जेसीबी की मदद से बंद हडिया तहसील क्षेत्र के लगभग एक दर्जन नर्मदा रेत खदानों पर इन दिनों बरसात नहीं होने के चलते अवैध उत्खनन का कार्य दिन-रात बड़े पैमाने पर जारी है ऐसे में ग्रामीणों की बार बार मिलती शिकायत को देखते हुए हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा द्वारा बुधवार को बमोरी एवं हंडिया नर्मदा रेत खदान पर जाने वाली रास्ते को जेसीबी मशीन की मदद से रास्ता पर खुदाई कार्य करा कर बंद कराया गया जिससे कि नर्मदा में अवैध उत्खनन का कार्य पर रोक लग सके नायब तहसीलदार भरत अहिरवार ने बताया कि आधा दर्जन अन्य खदानों पर जाने वाले रास्तों को भी शीघ्र ही खोदने की कार्यवाही की जाएगी