नपा सभागृह में परिषद के विशेष सम्मलेन में 5 मुद्दों पर 2 दिन में बनी सहमति।

नपा सभागृह में परिषद के विशेष सम्मलेन में 5 मुद्दों पर 2 दिन में बनी सहमति।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


नगरीय निकाय में होने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर नगर पालिका सारनी के सभागृह में 2 दिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पांच विषयों पर चर्चा हुई जिसके बाद इन्हें पास किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पालिका सारनी सभागृह में 28 जुलाई एवं 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे से परिषद का विशेष सम्मलेन 18-18 पार्षदों को आमंत्रित कर नगर पालिका सीएमओ सीके मेश्राम, उपाध्यक्ष आशा भारती नपा उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, सांसद प्रतिनिधि दशरथ सिंह जाट की मौजूदगी में संम्पन्न हुआ। जिसमें 5 मुद्दों पर विचार-विमर्श कर उन्हें पास किया गया। इन मुद्दों में 33/11 केवी सब स्टेशन एवं वार्ड 26, 27, 28 में विद्युत विहीन क्षेत्रों में विद्युत विस्तारीकरण एवं निर्माण कार्य हेतु आमत्रित ऑनलाईन निविदा में सूर्या इलेक्ट्रिकल्स भोपाल द्वारा प्रस्तुत न्यूनतम दरों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय। वित्तीय वर्ष 2020-21में निकाय क्षेत्र अंतर्गत किराये के ट्रेक्टर टेंकर के माध्यम से पेयजल परिवहन किये जाने हेतु 2 मई 2020 को आमंत्रित ऑनलाईन निविदा क्रमांक UAD-2020-87856-1 में मेसर्स संजीव सिंह गोना की प्राप्त न्यूनतम दरों की स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय। वित्तीय वर्ष 2019-20 में हैण्डपम्प मरम्मत एवं संधारण कार्य पर हुए सम्पूर्ण व्यय एवं पीआईसी की बैठक 23 के प्रस्ताव क्रमांक 54 दिनांक 8 मई 2020 में (कोविड-19) कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लागू लॉकडाउन अवधि में किये गए कार्य हेतु दी गई स्वीकृति अनुसार अप्रैल 2020 से जून 2020 तक ( माह) किये गए कार्य की पुष्टि एवं कार्य पर हुए व्यय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय। सुरक्षा गार्ड तैनात किये जाने संबंधी निविदा में वित्तीय वर्ष 2019-20 की स्वीकृत दर पर आगामी निविदा दरे प्राप्त होने तक एवं अनुबंध अवधि तक पूर्व अनुबंधित ठेकेदार से कार्य कराने हेतु पीआईसी द्वारा दी गई प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति की पुष्टि एवं वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु प्राप्त निविदा दरों की पीआईसी स्वीकृति की पुष्टि पर विचार एवं निर्णय। कचरा परिवहन कार्य हेतु प्राप्त दरों के संबंध में पीआईसी की बैठक 24 1 जून 2020 के प्रस्ताव क्रमांक 01 के निर्णय की पुष्टि एवं कार्य पर होने वाले व्यय की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति पर विचार एवं निर्णय लिया गया और सभी को पास किया गया।