मजदूर संघ ने व्यक्त किया आभार, मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया

होशंगाबाद- मजदूर संघ ने व्यक्त किया आभार, मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया हैं कि पूर्व में पदस्थ तत्कालीन नगरपालिका अधिकारियों ने मासिक वेतन भुगतान प्रति माह की 1 से 10 तारीख की समयावधि में सभी सेवारत कर्मचारियों को किया जावेगा ऐसा लिखित समझौता मजदूर संघ से किया था व सातवें वेतनमान की अंतरराशि का भुगतान भी करने के लिए माह जनवरी -2020 में दो माह का समय मांगा था जिसका पालन उनके द्वारा नहीं किया गया परंतु वर्तमान में जब से नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा पदस्थ हैं तब से यह मासिक वेतन का कलंक मिट गया हैं उनके द्वारा प्रति माह समय पर सभी कर्मचारियों को जो मासिक वेतन का भुगतान कर समझौते की गरिमा को बनाये हुये रखा हैं तत्कालीन सीएमओ पी. के. सिंह के कार्यकाल मैं दीपावली पर्व पर कर्मचारियों को मासिक वेतनो का भुगतान न कर नगरपालिका अध्यक्ष के कहने पर भ्रष्टाचार कर कमीशन की लालसा में जो काम किया गया था वह इतिहास के पन्नों पर कलंकित  दिन के नाम से दर्ज हो गया है  उस कलंक को ईद व रछाबंधन जैसे पर्व की गरिमा को ध्यान में रखकर नगरपालिका सीएमओ सुश्री शर्मा ने जो मासिक वेतनो का भुगतान सभी कर्मचारियों को किया हैं उससे कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल हैं इस बात की घर घर प्रशंसा हो रही हैं, कर्मचारियों को सातवें वेतन अंतरराशि का भुगतान, उनकी बकाया जमा जीपीएफ, ईपीएफ, एनपीएस की राशि खातो में जमा हो सके व जिनको विनियमित, नियमितीकरण के बाद जमा पीएफ का भुगतान नहीं हुआ है इस विषय का समाधान के साथ ही भारतीय संविधान व मानव अधिकारों के परिपालन में जल प्रदाय के बकाया कर्मचारियों को भी साप्ताहिक अवकाश मिल सके, प्रति माह सभी कर्मचारियों को मासिक वेतन पर्ची वितरण जैसे काम हो सके इस और कदम उठाने की आवश्यकता हैं साथ ही अतिक्रमण दस्ता,पशु गैंग ,पानी सप्लाई टैंकर जो घाटे का सौदा साबित हो रहे हैं उनसे कैसे ज्यादा आमदनी हो इस पर भी काम करने की जरूरत हैं नगरपालिका में पहले अनुकंपा नियुक्ति पर 50 से 60 हजार की घूस लेकर जो पदस्थापना की गई यह तो सर्व विदित हैं परंतु नगरपालिका अधिकारी सुश्री शर्मा के कार्यकाल में भ्रष्टाचार को जगह नहीं मिली इसलिए जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी राजू गोरेलाल की पत्नी को नियम दाँवपेंच के कारण अनुकंपा पर नियुक्ति नही मिल पाई है अगर ये कर्मचारी की महिला से भ्रष्टाचार को लेकर आफिस में सक्रिय दलाल सांठ-गांठ कर लेते तो सभी नियम शिथिल हो जाते और अनुकंपा पर पद स्थापना मिल जाती कर्मचारी की बेबा को कैसे रोजी-रोटी मिल सके इस पर भी काम किया जावे 
      मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा हैं कि नगरपालिका अधिकारी एक महिला होकर संभाग व जिले की नगरपालिका में कोरोना जैसी महामारी के बीच अपनी कर्तव्य निष्ठा का बारह बारह घंटे काम कर मेहनत का जो परिचय दे रही हैं वह तारीफ के काबिल हैं ,दाताराम सगर, लछ्मीनारायण,चंद्रशेखर,चंद्रपाल,जीतेंद्रचंदर्बेल,नीतेश व्यास, रविशंकर तिवारी, सुखदेव भार्गव, ब्रजेश सारवान ओम प्रकाश रावत, मनोहर सराठे, मनीष स्वामी, इत्यादि ने नगरपालिका सीएमओ को पर्वो के पूर्व जो मासिक वेतन का भुगतान सभी कर्मचारियों को किया हैं इसके लिए धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया हैं साथ ही अपेछा की है कि साप्ताहिक अवकाश, जल प्रदाय विभाग के कर्मचारी की बेबा को अनुकंपा, जीपीएफ, पीएफ, एनपीएस, ईपीएफ, व आय के स्रोत बढाने, वेतन परची जैसे मुद्दो को कर्मचारी हित में अति शीघ्र पूरा करने के लिए उचित कार्यवाही की करने की मुहिम तेज करे जिससे कर्मचारी लाभान्वित हो सके। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट