मैहर में तीन कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
मैहर में तीन कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
-
सतना | 22-जुलाई


    अनुविभागीय दंडाधिकारी मैहर श्री सुरेश अग्रवाल ने तहसील मैहर के अंतर्गत अरकण्डी मैहर के वार्ड क्रं0-1, सक्सेना कालोनी वार्ड क्रं0-5 तथा वार्ड क्रं0-12 उत्तर दिशा में कोरोना संक्रमित मरीज पाये जाने पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित करने के आदेश जारी किये हैं। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी।