होशंगाबाद- अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव ने कहा सिंधिया जी कांग्रेश को कोसना बंद करो मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी में हाल ही में गए कांग्रेश के ज्योति राजे सिंधिया को नसीहत दी है कि जब आप कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव थे तब भारतीय जनता पार्टी की सच्चाई किसानों की आत्महत्या किसानों के साथ खिलवाड़ बेरोजगारों का शोषण व्यापम के माध्यम से नोटबंदी काला धन और शिवराज सिंह को किसानों का हत्यारा और किसानों के हत्यारे मंदसौर गोली कांड को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कहते थे अब उसी कांग्रेस को छोड़कर जिसने आपको ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का महासचिव और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया और कांग्रेश सरकार के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के शासन में आपको केंद्रीय मंत्री बनाया उस प्लेटफार्म पर जोर-जोर से दहाड़ कर भाजपा को कोसा करते थे जिसने आपको आपके पिता के बाद योग्य मानते हुए अनेकों अनेक पद पर आसीन किया अब वही पार्टी दुश्मन लग रही है और जब आप कांग्रेसमें थे तो भाजपा को कोसा करते थे सीना ठोक ठोक कर अब कांग्रेश ने जब आपकी हठधर्मिता नहीं मानी तो भाजपा के मंच से कांग्रेस की कमलनाथ सरकार 15 महीने की आलोचना करना आपको शोभा नहीं देता क्योंकि उन 15 महीने में बड़ी-बड़ी बातें और भाजपा को खूनी मंदसौर गोलीकांड में किसानों के हत्यारे नोटबंदी जैसे बिंदुओं पर आस्तीन चढ़ा चढ़ा कर चिल्लाते थे उस समय जब आपका स्वार्थ सिद्ध नहीं हुआ आपके मनमाफिक तो कांग्रेश की मध्य प्रदेश सरकार गिरा कर बीजेपी को आखिर क्या बताना चाहते हैं इन सब बातों को मध्य प्रदेश और देश की जनता ने देखा है देश की जनता यह जानती है आपके मन की नहीं हुई तो वहीं कांग्रेस की सरकार 4 महीने में बुरी हो गई जिसे खूनी मुख्यमंत्री किसानों का हत्या हत्यारा कहां करते थे बे आज आपके लिए भगवान हो गए अब हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत हो सही बात है आपको राज्यसभा सदस्य बनाया और शायद अब आपको उप प्रधानमंत्री भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र बना देंगे यह मानकर कांग्रेस को कोस रहे हो, अच्छा है हम देखते हैं भा जा पा कैसे आपको उपप्रधानमंत्री बनाएगी वैसे भा जा पा हर व्यक्ति का बजन और योग्यता जानती है किसे कितना रखना है हमारी कांग्रेस पार्टी जो है जिसने आपको सिर पर बिठा लिया था देखते हैं कितने दिन और कैसे आप भारत के उप प्रधानमंत्री बन पाते हैं या नहीं इसे देश की जनता देख भी रही है और समझती भी है फिरका परस्त लोग का चेहरा अलग ही दिखता है यह भाजपा बखूबी जानती है बस गन्ना का रस निकाल रही है स्मरण रहे गन्ने का रस निकलने के बाद छूचना कहां होगा देखते जाइए आगे आगे क्या होगा जो भविष्य की गर्त में छिपा है। प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव अयोध्या प्रसाद रावत बबलू रावत ने