बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगर पालिका कार्यालय सारनी में सफाई सुपर वाइजरो की बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में मच्छरों की रोकथाम हेतु निर्देश दिये गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बैठक में स्वास्थ्य निरीक्षक कमल किशोर भावसार ने सुपरवाइजरो को वार्ड में सफाई कार्य को लेकर समझाइश दी। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन समस्त जलभराव स्थानों से पानी की निकासी कराई जाए और प्रत्येक घरों में जाकर जलभराव का निरीक्षण कर डेंगू लार्वा पाये जाने पर नष्ट किया जाए, प्रत्येक वार्ड में जलभराव स्थलों पर मलेरिया आईल डाले एवं सभी जनसेवकों को सुरक्षा उपकरण दिया जाए। साथ ही सभी वार्डो में किटनाशक पावडरों का छिड़काव शीघ्र प्रारंभ कर नगर पालिका क्षेत्र के वार्डो में किटनाशक दवाओं का स्प्रे पंपों के द्वारा करावे। एवं वार्डो में प्रतिदिन नाली सफाई पश्चात दवाओं का स्प्रे करें। वार्ड से सम्पूर्ण कचरे को उठाना सुनिश्चित करें। वार्डो के सभी सार्वजनिक स्थानों की गाजर घास नष्ट की जाए। सभी सार्वजनिक स्थानों के मूत्रालयों की फिनाईल से धुलाई की जावे। इसके अलावा स्वास्थ्य निरीक्षक ने कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों तथा कन्टेन्मेन्ट एरिया में प्रतिदिन सेनेट्राईज किया जाने के निर्देश दिए। कुछ दिनों से नगर के सभी मुख्य मार्गो-चौराहों से प्रतिदिन आवारा पशुओं से लोग परेशान हैं जिसको लेकर स्वास्थ्य निरीक्षक ने सभी आवारा पशुओं को मुख्य मार्गों से हटाने के निर्देश दिए हैं ताकि सड़क दुर्घटना ना हो सके। वही नगर के मार्गो से धुल-मिट्टी, रेत इत्यादि प्रतिदिन साफ करावे और निर्देशों का पालन करें। जिसकी कार्यवाही की प्रगति रिर्पोटमय प्रमाणीकरण वीडियों तैयार कर कार्यालय को प्रतिदिन उपलब्ध कराने के स्वास्थ्य निरीक्षक ने निर्देश दिए ताकि कार्य की मानिटरिंग हो सके।