लॉकडाउन में लोक कलाकारों के लिए शुरू हुआ लाइव एपिसोड।
भिंयाड़ शिव
वर्तमान में कोविड-19 संकट के दौरान भारतीय लोक संगीत व लोक नृत्यों के माध्यम से युवाओं में अवसाद दूर कर रचनात्मक भाव से जोड़ने का ऑनलाइन प्रसारण।
लुप्त होती पारंपरिक लोक कला एवं संस्कृति को बचाए रखने वाली संस्कृति संस्था स्ट्रोक सोसाइटी को ट्रेडिशनल आर्ट एंड रूरल कल्चर भिंयाड़ जिला बाड़मेर राज. लोक डाउन में संगीत प्रेमियों के लिए एक अनूठा आयोजन लेकर हाजिर हुआ है। जो दिनांक 18 से 24 जुलाई 2020 तक सात दिवसीय लोक कला विरासत 2020 का कार्यक्रम चल रहा है इसमें कई अलग-अलग लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां दे रहे हैं जो आप घर बैठे देख सकते हैं इस कार्यक्रम का शुभारंभ राजेंद्र सिंह मातेश्वरी व मनोहर सिंह के द्वारा किया गया स्ट्रोक संस्था के सचिव दीन मोहम्मद ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से स्ट्रोक संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय लोक कला विरासत 2020 का आयोजन चल रहा है जो भारतीय लोक संगीत एवं लोक नृत्य विविध रहस्य वादियों प्रेरणादायक है पहलुओं से रूबरू करेगा जिसमें कोविड-19 महामारी की चुनौतियों पूर्ण समय के दौरान मानसिक तनाव कम करने में सहायता मिलेगी यह कार्यक्रम पूर्ण लाइव स्ट्रीम भी किया जा रहा है इसमें कलाकार अपने घरों में ही रह कर विभिन्न प्रस्तुतियां देख सकते हैं अभी तक छह एपिसोड हुए हैं। इस कार्यक्रम में आयोजित के रूप में श्री महेंद्र कुमार पुत्र श्री स्वर्गीय मनसुख दास खत्री शिव व डॉ जगदीश बिश्नोई चौहटन के सहयोग से चल रहा है। पूर्व योजना के अनुसार लोक कला विरासत 2020 का कार्यक्रम मार्च 2020 में चौहटन, शिव, भियाड़ में किया जाना था जिनका उद्देश्य था कक्षा 9 से कक्षा 12 में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के समक्ष इस फेस्टिवल को आयोजित करना था किंतु कोविड-19 महामारी के कारण यह संभव नहीं हो सका अत: एक ऑनलाइन प्रारूप में सात विषय लोक कला विरासत 2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के लंगा मांगणियार गायन पारंपरिक लोक गायकी भजन प्रस्तुतियां मीरा कबीर शुभराज कालबेलिया नृत्य भवाई नृत्य तेरहताली नृत्य शहर या सुहाग नृत्य लावणी नृत्य महाराष्ट्र मयूर नृत्य मथुरा अन्य कई तरह के लोक कलाकार अलग-अलग प्रस्तुतियां देंगे इस कार्यक्रम का लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग रोशन भिंयाड़ द्वारा किया जा रहा हैं।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट