कुश की पानी में डूबने से हुई थी मृत्यु  शासन से चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

कुश की पानी में डूबने से हुई थी मृत्यु  शासन से चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत


 खिरकिया गत दिनों महेंद्र गांव में कुश पिता दीपक बलाई की मृत्यु मचक नदी में पानी से डूबने के कारण हुई थी एसडीएम श्यामेंद्र जयसवाल ने बताया कि सिराली तहसील पटवारी द्वारा पंचनामा पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक कुश की मृत्यु पानी में डूबने से होना पाया जाने के परिणाम स्वरूप प्रस्ताव बनाकर मृतक के पिता दीपक पतिराम बलाई निवासी महेंद्र गांव के नाम शासन से 4  लाख  रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत  की जाती है
हरदा से भगवान दास सेन की रिपोर्ट