सिराली नगर में कोरोना मरीज मिल जाने पर एसडीएम श्यामेन्द्र जायसवाल के द्वारा नगर में बने कोविड-19 एवं वार्ड 11 का निरीक्षण किया स्थानीय नहार जंगल में स्थित सी एच् सी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ,(सी सी सी) कोविड केयर सेंटर , प्रस्तावित कंटेनमेंट क्षेत्र पता - वार्ड नंबर 11 मंडी के सामने एवं कृषि उपज मंडी प्रांगण का निरीक्षण किया गया| इसमें स्थानीय सीएचसी के डॉक्टर संदीप पटेल व राजस्व निरीक्षक घनश्याम चौधरी के साथ में
कोविड केयर सेंटर अनुसूचित जाति जनजाति बालक छात्रावास नाहर जंगल को बनाया गया है l कोविड केयर सेंटर में आवश्यकता पड़ने पर 25 कोविड-19 के पेशेंट को रखा जा सकेगा l वर्तमान में एंबुलेंस एवं अन्य सुविधाओं की पूर्ति हेतु डॉक्टर के के के नागवंशी सीएमएचओ को भी अवगत कराया गया l कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में फीवर क्लिनिक , अस्पताल का निरीक्षण किया गया l नहीं डॉक्टर संदीप पटेल ने बताया कि वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र सिराली से 220 सैंपल भेजे जा चुके हैं और आगे भी लगातार भेज रहे हैं जिससे कि कॅरोना बीमारी पर अंकुश लग सके वर्तमान में वार्ड क्रमांक 11 कोरोनावायरस को हरदा स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया है एवं उनके परिवार वालों के भी सैंपल लिए जा रहा है एवं परिवार के सभी सदस्यों को होम कोरन्टीन कर दिया गया है।
सिराली से असलम मंसूरी की रिपीट