कोरोना संक्रमण से बचाव और शासन के नियमों का पालन करने से ही हम सुरक्षित हो सकते हैं - डॉ. मोदी
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
नगरीय निकाय क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसकी संख्या गुरुवार को 15 से बढ़कर 18 हो चुकी है। इन सभी बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ कृष्णा मोदी ने गहन चिंतन व्यक्त किया। डॉक्टर कृष्ण मोदी ने कहा कि सारनी नगर पालिका क्षेत्र के अंदर करीब दो सप्ताह के अंदर आकर कोरोना ने अपना अड्डा जमा लिया है। जिससे अभी तक हमें जिले में 2 एवं नगरीय निकाय के 1 नागरिकों को खोना पड़ा है। उसका कारण यह है कि हममें से कुछ ही लोग सरकारी नियमों पालन नही कर रहे है और सरेआम बिना मास्क लगाये घूम रहे है, आपस में दूरी बनाकर व्यवहार नही कर रहे है। साथ ही हमारे निवास पर हमारा कोई रिश्तेदार दोस्त या जान पहचान का व्यक्ति यदि नगर पालिका क्षेत्र के बाहर का आता है तो हम उसकी सूचना शासन को या अस्पताल को नही देते है जिसकी वजह से बीमारी बढ़ रही है। इस मामले में शासन भी कमजोर नजर आ रहा है। कोरोना संक्रमण को लेकर डॉ. कृष्णा मोदी ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करी कि शहर का छोटा हो या बड़ा हर नागरिक अपने दिनचर्या में परहेज रखते हुए शासन नियम का पालन करे। साथ ही सुनने आ रहा है कि फिर हमारे नगर में एक दो दिन के अन्दर लॉकडाउन लगाने की तैयारी जिला प्रशासन करने जा रही है इसलिए सभी लोग सावधान रहे और इसमें अपना साथ देवें।