कोरोना की स्थिति को देखते हुए विधायक ने दी व्यापारियों को समझाइश

होशंगाबाद- कोरोना की स्थिति को देखते हुए विधायक ने दी व्यापारियों को  समझाइश, सिवनी मालवा बानापुरा में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद बाजार में बहुत अधिक भीड़ हो रही है व्यापारियों एवं ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कराया जा रहा है तथा दुकानों पर बहुत अधिक भीड़भाड़ हो रही है ग्राहक को द्वारा निश्चित दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है बिना मास्क पहने लोगों को भी दुकानों में प्रवेश दिया जा रहा है तथा बहुत सी दुकानों पर सैनिटाइजर भी नहीं रखा गया है क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया था कि इस हेतु व्यापारियों को समझाएं जावे इसी के तहत आज सिवनी मालवा विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने जन्मदिन छोटे रूप में मनाते हुए शहर के व्यापारियों को सोशल डिस्टेंस बिना मास्क पहने लोगों को दुकान में प्रवेश नहीं देना है सैनिटाइजर का उपयोग करने हेतु व्यापारियों को दुकान दुकान जा कर समझाया गया कि दुकानों पर अधिक भीड़भाड़ ना रहे इसका विशेष ख्याल रखा जाए एसडीएम डीएन सिंह तहसीलदार दिनेश सांवले थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बाजार क्षेत्र में दुकानदारों को समझाइश दी गई और बताया कि यदि नियमों का पालन नहीं किया जाता है तो अब दुकानों को सील किया जाएगा इस अवसर पर रिंकू जैन राजेंद्र पालीवाल रघुवीर राजपूत मुकेश  मनसोरिया विजेंद्र यादव अभिषेक शर्मा अन्नू सोनी हंसराज लोवशी एवं एसडीएम के मीडिया प्रभारी राम मोहन रघुवंशी उपस्थित थे।