कौशांबीअपराधियो पर एसपी अभिनन्दन ने कसी नकेल

कौशाम्बी


*कौशांबीअपराधियो पर एसपी अभिनन्दन ने कसी नकेल।अपराध गोष्ठी में एसपी ने सक्रिय अपराधियो के सन्दर्भ में प्रभारी निरीक्षकों की कसी थी नकेल।सक्रिय अपराधियो पर कार्यवाही न करने पर एसपी ने समस्त प्रभारी निरीक्षकों को अपराध गोष्ठी में लगाई थी कड़ी फटकार।एसपी के फटकार के बाद कौशाम्बी पुलिस ने दिखाई सक्रियता।अभियान में कौशाम्बी पुलिस ने 17 सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध की गुंडा एक्ट की कार्यवाही।01 अभियुक्त के विरुद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही।अपराध न रोक पाने वाले थानेदारों के विरुद्ध एसपी ने निलम्बन की दी चेतावनी।बढ़ेगा अपराध तो नपेंगे थानेदार एसीपी न्यूज़ चैनल कौशाम्बी से ब्यूरो चीफ पवन मिश्रा की रिपोर्ट