जिलाधिकारी ने अजीतनगर ठकुरईया के 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन एवं उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन घोषित किया

जिलाधिकारी ने अजीतनगर ठकुरईया के 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन एवं उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन घोषित किया


  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने नगर पालिका क्षेत्र अजीतनगर ठकुरईया, सरस्वती शिशु मन्दिर रोड थाना कोतवाली नगर निवासी रमेश चन्द्र पाण्डेय पुत्र ओम प्रकाश पाण्डेय के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु दिनांक 12 जुलाई को इस क्षेत्र में 250 मीटर परिधि को अस्थाई रूप से सील किया था। पुनः इस हॉट स्पाट क्षेत्र अजीतनगर ठकुरईया, सरस्वती शिशु मन्दिर रोड में सरिता पत्नी दिलीप कुमार के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत शासनादेश के अनुसार ‘‘एक से ज्यादा केस होने पर, क्लस्टर की स्थिति में 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन होगा तथा उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन भी होगा’’, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने 17 जुलाई से अग्रिम आदेशों तक अजीतनगर ठकुरईया, सरस्वती शिशु मन्दिर रोड के 500 मीटर के रेडियस में कन्टेनमेन्ट जोन तथा उसके उपरान्त 250 मीटर में बफर जोन घोषित किया है।