जिला कलक्टर ने किया प्रकाश का अभिनंदन
परेऊ बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाडमेर, 23 जुलाई।
जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरुवार को सीनियर सेकेंडरी कला वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे छात्र प्रकाश फुलवारिया का अभिनंदन किया।
इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने प्रकाश फुलवारिया का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मौहताज नही होती। उन्होंने फुलवारिया को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उससे बोर्ड परीक्षा की तैयारी संबंधित प्लानिंग के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रकाश जैसे होनहार छात्रों से दूसरे छात्रों को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रकाश ने बाडमेर जिले का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि को लेकर देश के कई इलाकों से बधाईयां मिल रही है। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि प्रकाश फुलवारिया की इस उपलब्धि से बाडमेर जिला गौरवान्वित हुआ है।
इस दौरान जिला कलक्टर विश्राम मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने प्रकाश फुलवारिया एवं उसके बड़े भाई श्रवण कुमार का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्य अभियंता ताराचंद जाटोल,
व्याख्याता भाखरा राम, कुंभाराम, ओमप्रकाश विश्नोई, शेम्भू राम एवं सुरेश जाटोल उपस्थित रहे।