हेडलाइंस-पोल हटवाने की एवज में जेई ने ली रिश्वत वीडियो हुआ वायरल विभाग ने की कार्रवाई जेई को किया सस्पेंड
चरखी दादरी बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा क्षेत्र के गांव हुई के एक किसान से रिश्वत लेने की सारी प्रक्रिया मोबाइल में कैद हो गई और बनाने वाले इसे सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। सरकारी कर्मचारी को बिजली के पोल हटाने की एवज में साढ़े चार हजार रुपये देने की इस कार्य की एक शिकायत पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक व दादरी शहर थाना पुलिस में आनलाइन भेजी है। बिजली कर्मचारी द्वारा इस मामले में कुछ भी न कहने से साफ हो रहा है कि मामला गंभीर है। बिजली विभाग के एसडीओ ने उक्त कर्मचारी से पूरी जानकारी न होने पर अभी कुछ कहने से इंकार कर दिया। दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम के बाढड़ा कार्यालय से संचालित होने वाले मांढी बिजली सब स्टेशन के प्रभारी अधिकारी के पास ही गांव हुई जगरामबास फीडर में बिजली आपूर्ति की जिम्मेवारी दी हुई है। बताया जा रहा है कि फीडर के प्रभारी जेई से गांव हुई निवासी मानसिंह के खेत के पास खड़े बिजली के दो पुराने पोल अपने खेत में लगाने की अपील की। जिस पर उन्होंने पांच हजार रुपये की डिमांड की। उक्त किसान ने जेई से साढ़े चार हजार रुपये में सारा मामला तय कर जेई को पहले दादरी के बस स्टैंड के सामने एक हजार व दूसरी बार दादरी के सरकारी अस्पताल के समक्ष दो हजार की राशि सौंप दी। इसके बाद गांव हुई आने पर बकाया पंद्रह सौ की राशि देने का बात कही और दूसरी बार के लेनदेन का सारा मामला मोबाइल में कैद कर लिया। शुक्रवार दोपहर अचानक ही सोशल मीडिया में यह वायरल हो गया जिसमें एक व्यक्ति बिजली कर्मी को बार-बार अलग अलग माध्यम से पैसे देने की बात कर रहा है। इसमें जेई बीच बीच में उसे मोबाइल बंद करने की बात कह रहा है। जिस पर उक्त युवक उसको किसी तरह की वीडियो रिकार्डिग न करने का भरोसा भी देता है। यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सारा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे बिजली निगम में हड़कंप मच गया है। इस मामले में बिजली विभाग का कर्मचारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहा है। इस रिश्वत की घटना की एक शिकायत पुलिस महानिदेशक, पुलिस अधीक्षक व दादरी के शहर थाना पुलिस में आनलाइन भेजी गई है।
न्यूज एसीपी इण्डिया के लिए उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट हरियाणा