ग्राम पंचायत हरिगवां  वे बलंगी के पूर्वा सरपंच सचिव पर हुआ एफआईआर दर्ज.. दोनों पंचायतों में करीब 93 लाख का गमन... 


 बलरामपुर से कुलेश्वर कुशवाहा की  रिपोर्ट


 शासकीय राशि गबन करने पर सरपंच सचिव के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज


बलरामपुर -जनपद पंचायत वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत हरिगवां के सरपंच भालमती तथा सचिव हरिहर सिंह के द्वारा शौचालय तथा अन्य निर्माण कार्यों में अनियमता की शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गयी थी..जिस पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस. द्वारा जिला स्तरीय जाॅच दल गठन कर शिकायत की जाॅच कराये जाने पर शौचालय निर्माण तथा अन्य निर्माण कार्य अप्रारंभ पाया गया तथा हरिगवां के सरपंच व सचिव द्वारा 29 लाख 71 हजार 330 रूपये का गबन प्रमाणित हुआ.. इसी प्रकार ग्राम पंचायत बलंगी के सरपंच मीना पण्डो तथा सचिव सीमा जायसवाल द्वारा भी शौचालय तथा अन्य निर्माण कार्य अपूर्ण तथा अप्रारंभ स्थिति में छोड़कर सम्पूर्ण राशि आहरण कर लिया गया था। जिला स्तरीय जाॅच दल द्वारा जाॅच करने पर सरपंच तथा सचिव के द्वारा 63 लाख 56 हजार 650 रूपये का गबन प्रमाणित हुआ है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीष एस. के आदेश पर जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत हरिगवा के सरपंच भालमती तथा सचिव हरिहर सिंह एवं ग्राम पंचायत बलंगी के सरपंच मीना पण्डो तथ सचिव सीमा जायसवाल के विरूद्ध रघुनाथनगर थाना में प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी है।