एसडीओपी शैलजा पटवा और टी आई सन्तोष चौहान के  नेतृत्व में

होशंगाबाद - पुलिस ने मीनाक्षी चौक के पास देर रात तक चलने वाले सुट्टा चाय बार पर छापा मार कार्यवाही की ।  जिसमे बड़ी संख्या में संभ्रांत परिवार की लडके यहां पाए गए । लगातार प्रशासन के द्वारा समजाइश देने के बाद भी सुट्टा चाय बार का मालिक देर रात तक दुकान खोलकर लड़को का जमावड़ा लगाता था जिसे देखकर ही होशंगाबाद sdop ने छापा मार कार्यवाही की ।पुलिस ने लड़को के ऊपर धारा 188,270,279 का उल्लंघन ओर  आपदा प्रबंधन की  धाराओ में दर्ज किया । वही प्रशासन के द्वारा सुट्टा चाय वार को सील कर वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दे दी गई है।                                            प्रदीप गुप्ता की रिपोर्ट