दूसरे दिन भी जारी रहा किसानो का धरना, किसान द्वारा की जा रही भूख हड़ताल कहा -अब सभी को भुगतान होने के बाद ही हटेंगे


खिरकिया। सेवा सहकारी समिति चैकड़ी द्वारा समर्थन मूल्य पर की गई चना खरीदी में फर्जीवाड़े के बाद का किसानो को भुगतान नही मिलने पर किसानो का धरना आंदोलन अब भूख हड़ताल तक पहंुच गया है। कृषक राजेष बाबल द्वारा भूख हड़ताल की जा रही है, पिछले 48 घंटो से भूख हड़ताल पर बैठे होने के कारण कृषक की तबियत भी अब नासाज हा हो रही है। ऐसे में न तो विभाग द्वारा उनकी सुध ली जा रही है, और ना ही प्रषासन द्वारा किसानो से बात की जा रही है। ऐसे में किसान नाराज है। धरने पर बैठे किसानो ने बताया कि कई किसानो को अब तक भुगतान नही मिला है। अधिकारी कह रहे है, सभी किसानो को भुगतान हो गया है, तो इसके लिए भुगतान पत्रक बताए। साथ ही किसानो ने जांच समिति के अधिकारी को हटाए जाने की मांग की है।  
न्याय सुरक्षा दिए जाने की मांग
किसान दो दिनो से धरना एवं भूख हड़ताल पर बैठे है, लेकिन उनकी प्रषासनिक अधिकारियो द्वारा सुध नही ली जा रही है। ऐसे में किसानो ने थाना प्रभारी के नाम आवेदन देकर न्याय सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। उन्होने कहा कि धरना एवं भूख हड़ताल पर बैठे किसानो के साथ कोई दुघर्टना या घटना होती है, इसका जिम्मेदार प्रषासन होगी।
हरदा से भगवान दास सेन की रिपोर्ट