डेंगू-मलेरिया जागरूकता रथ चिन्हित ग्रामों में कर रहा भ्रमण
डेंगू-मलेरिया जागरूकता रथ चिन्हित ग्रामों में कर रहा भ्रमण
मलेरिया-डेंगू से बचाव एवं सावधानियों की जानकारी दी जा रही
सीहोर | 15-जुलाई


 

 


     जिला मलेरिया विभाग द्वारा संचालित डेंगू-मलेरिया जनजागरूकता रथ जिले के मलेरिया-डेंगू संवेदनशील एवं चिहिन्त ग्रामों में भ्रमण कर रहा है। रथ के माध्यम से ऑडियों संदेशों का प्रसारण कर मलेरिया-डेंगू से बचाव एवं सावधानियों के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है।
    जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने बताया कि जिले के श्यामपुर, नसरूलागंज क्षेत्र में डेंगू-मलेरिया से संबंधित संवेदनशील गांवों में जागरूकता रथ के माध्यम से जानकारी प्रदान की जा रही है। गम्बूषिया मछली  तालाबों और पोखरों, कुओं  में डाली जा रही है। श्यामपुर के जानपुर बावड़िया, खजुरिया कला, श्यामपुर, अहमदपुर, पाटन, झरखेड़ा, जेबरा कालोनी, बमुलिया, उलझावन, बरखेडी, बाजारगांव, नापली, बिल्किसगंज, रलावती, दोराहा एवं नसरूल्लागंज के बोरखेड़ा, नसरूल्लगंज स्थानीय एवं भादाकुई सहित कई गांवों गम्बूशिया मछली डाली गई। रथ में साथ चल रहे मलेरिया निरीक्षण श्री संतोष नायर तथा श्री आर.बी.सिंह द्वारा द्वारा रथ के माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जा रही है।