चरखी दादरी-जींद में आयोजित सर्व खाप,सर्व जातीय सम्मेलन में दादरी से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे

चरखी दादरी-जींद में आयोजित सर्व खाप,सर्व जातीय सम्मेलन में दादरी से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।चरखी दादरी से कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान की टीम बर्खास्त पीटीआई को समर्थन देने पहुंची। दादरी से कांग्रेस नेत्री मनीषा सांगवान द्वारा समर्थित पोस्टर व बैनर के  साथ दर्जनों गांवों से मौजिज व्यक्तियों ने बर्खास्त पीटीआई की बहाली के लिए आवाज उठाई। इस निंदनीय कदम की भर्त्सना करते हुए मनीषा सांगवान ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह इतिहास में उठाया गया सबसे अमानवीय कदम है। पिछले दस सालों से कर्तव्य निर्वहन कर रहे पीटीआई व इनके परिवार इस एक निर्णय से भविष्य की ऐसी अंधेरी राह पर धकेल दिए गए है जहां उन्हें कोई रोशनी नजर नहीं आ रही है। मनीषा सांगवान ने कहा कि सरकार का कार्य बेरोजगारी को दूर करना होता है न कि पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना फर्ज निभा रहे कर्मियों को नौकरी से निकाल देना। इस कदम से पहले एक बार अवश्य मानवीय पहलू देखा जाना चाहिए था। अगर सरकार अब भी अपने कदम वापिस नहीं लेती तो सभी पीटीआई के साथ उनके संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हर वर्ग,सर्व खाप को साथ लेकर लड़ाई जारी रहेगी।


न्यूज एसीपी इण्डिया के लिए उमेश सतसाहेब की रिपोर्ट हरियाणा।