ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल के नाम को सौंपा ज्ञापन।
गुना जिले में किसान परिवार पर पुलिस द्वारा बेरहमी से मारपीट में दोषियों पर कार्रवाई की की मांग।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने गुना जिले में पुलिस द्वारा दलित किसान पर बर्बर अत्याचार करने वाले जवाबदार अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही करने संबंधित राज्यपाल के नाम सारनी अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान जावरे ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गुना जिले के स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा दलित किसान राजकुमार अहिरवार व पत्नी और उसके बच्चों को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारा और उन्हें जहर खाने के लिए मजबूर किया जो अत्यंत अमानवीय एवं घोर निंदनीय घटना है।भाजपा के शासन काल में दलित और महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है जिसमें मध्य-प्रदेश भाजपा एवं शिवराज की सरकार का चाल चरित्र और उजागर हो जाता है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सारनी इस दलित अत्याचार कांड की घोर निंदा करती है एवं समस्त दोषी पुलिस तथा संबंधित अधिकारियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग करती है। इसके साथ ही भाजपा सरकार को शीघ्र भंग किया जाए जिससे देश में कानून और न्याय व्यवस्था सुदृण हो सके। ज्ञापन सौपने वालों में नेहरु सिंह राजपूत, किशोर चौहान, राजेश डोईफोड़े, विजय उपराले, शांति पाल, मनोज वागद्रे, बबलू वामनकर, मोहम्मद ताहिर, महेंद्र भारती, तिरुपति एरूलू, वजीर अंसारी, बिट्टू यादव, मानिक धोटे सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।