क्रिकेट प्रतियोगिता
शिव भिंयाड़
भीमराव अंबेडकर क्रिकेट प्रतियोगिता चतुर्थ चरण का शुभारंभ सोमवार को सरकारी विद्यालय मैदान में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में कुल 34 टीमें भाग ले रही है यह जानकारी मैच के आयोजक कार्यकर्ता नरेंद्र परिहार ने दी। प्रथम में साकड़ा व मोखाब के बीच खेला गया। जिसमें साकड़ा टीम 1 विकेट से जीत दर्ज की गई। बुधवार को भिंयाड़ व सुपर क्लब मोखाब, आंरग व न्यू स्टार कानासर, कपूरिया व महादेव कल्ब कानासर, मंडाई व धुबली, भडखा व फतेहगढ़, आई माँ क्लब व रातड़ी, के बीच मैच खेला गया। जिसमे रातड़ी ने जीत दर्ज की।
शिव से मूलाराम चौधरी की रिपोर्ट