भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव ने गुना कांड की न्यायिक जांच कराने की उठाई मांग ।

भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव ने गुना कांड की न्यायिक जांच कराने की उठाई मांग ।


बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल


दलित दंपत्ति के साथ गुना पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक की गई मारपीट को मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किया गया जघन्य अपराध बतलाते हुए 
भीम आर्मी प्रदेश महासचिव एड राकेश महाले ने पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने तथा पीड़ितों को पांच लाख का मुआवजा देने की मांग की है। राकेश महाले ने कहा कि दलित दंपत्ति ने दो लाख रुपये कर्ज लेकर पूर्व पार्षद की जमीन पर धान की बोवनी की थी। दलित किसान राजकुमार अहिरवार ने बटाई पर जमीन ली थी, यह तथ्य पुलिस को बताने के बावजूद पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक दलित दंपति और उनके बच्चे की पिटाई की गई। पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध होकर दलित दंपत्ति ने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि गुना कांड ने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार और मध्यप्रदेश पुलिस का दलित विरोधी चेहरे का पर्दाफाश किया है। पिटाई का वीडियो और तस्वीर देखकर प्रदेश के नागरिकों द्वारा ट्विटर पर 'शिवराज सिंह इस्तीफा दो' की मांग की  है ,जिसके टॉप ट्रेंड करने से पता चलता है कि प्रदेश के नागरिक 
पुलिस दमन से आक्रोशित हैं। इसके पूर्व में भी बाबूलाल गौर की भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में गरीबों को उजाड़ने और प्रताड़ित करने का काम किया था।